Thursday, November 21, 2024
featuredउत्तर प्रदेशकानपुरदेश

नर्वल उपजिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का किया दौरा

SI News Today

Narval Sub-Divisional Magistrate visits flood-affected areas.

    

उत्तर प्रदेश के कानपुर में पांडु और नोन नदी में जलस्‍तर बढ़ने की वजह से ग्रामिणी इलाकों में बाढ़ आ गयी थी जिससे पेरशान होकर लोग यहां से पलायन करने को मजबूर हो गए थे जिसकी वजह से करीब 2000 ग्रामीण लोगों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थान पर रखा गया .वहीं इस कड़ी में नवागंतुक नर्वल उपजिलाधिकारी, ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने तहसील के ग्राम डोमनपुर गौशान खेड़ा दिबियापुर में गंगा के किनारे पड़ने वाले दर्जनों गांव में पहुचकर पीड़ितों का जायजा लिया.

उपजिलाधिकारी ने ना सिर्फ ग्रामीणों से उनकी समस्याये पूछी, बल्कि बाढ़ आपदा केंद्र का का हाल भी जाना, बता दें मौजूदा वक़्त में उनके साथ महाराजपुर पुलिस भी मौजूद थे.

Reported By- Sandeep Kumar (Fatehpur/Unnao/Kanpur)

SI News Today

Leave a Reply