Monday, December 23, 2024
featuredदेश

NDTV एंकर से बहस के बाद शेयर हो रहा है संबित पात्रा का ये पुराना वीडियो

SI News Today

देश में इस समय गाय का मुद्दा गर्माया हुआ है। गोवध पर रोक की मांग के बीच केंद्र सरकार ने वध के लिए पशुओं की बिक्री पर रोक लगाने का नोटिफिकेशन जारी किया, जिसके बाद इस विषय पर और चर्चा शुरू हो गई। गाय के मुद्दे पर अलग-अलग पार्टियों के राजनेताओं समेत कई बड़ी शख्सियतों के बयान सामने आए हैं। इस बीच सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा के एक बयान का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि गाय का गोबर कोहिनूर से ज्यादा महंगा होता है। बता दें कि संबित पात्रा हाल ही में एनडीटीवी एंकर के साथ हुई बहस को लेकर भी चर्चा में रहे थे।

हालांकि हमारी जानकारी में यह वीडियो जुलाई 2015 का है। संबित पात्रा ने यह बयान न्यूज चैनल आजतक के एक शो में दिया था। इस शो में महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले पर चर्चा की जा रही थी जिसमें सभी मदरसों को स्कूल की श्रेणी से बाहर कर दिया गया था। संबित पात्रा के अलावा इस शो में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी और संघ विचारक राकेश सिन्हा भी मौजूद थे। हालांकि पूरी वीडियो देखी जाए तो संबित पात्रा सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर यह बात कह रहे थे। दरअसल उनसे बीफ बैन को लेकर सवाल किया गया था। इसपर उन्होंने कहा था, “बीफ बैन का सवाल है तो जहां-जहां भाजपा की सरकार होगी वहां बीफ बैन किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट का भी कहना है कि एक गाय का गोबर कोहिनूर हीरे से भी ज्यादा महंगा होता है।”

SI News Today

Leave a Reply