New security helpline number started for Delhi Metro passengers ...
#delhimetro #Delhi #Goodnews #dmrc #HelplineNumber #MetroHelpline
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ने शुक्रवार को दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए नया इलेक्ट्रॉनिक निगरानी नियंत्रण कक्ष और सुरक्षा हेल्पलाइन नम्बर-155655 शुरू किया। नए हेल्पलाइन नम्बर को स्मार्ट निगरानी प्रणाली से जोड़ा जाएगा, जिसे नए कमांड सेंटर में स्थापित किया गया है। इसका नाम परिचालन नियंत्रण केंद्र-1 (ओसीसी-1) है।
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इन सुविधाओं का उद्घाटन किया। सीआईएसएफ के प्रवक्ता सहायक महानिरीक्षक हेमेंद्र सिंह ने बताया, ‘अब नया हेल्पलाइन नंबर 155655 होगा. पुराना हेल्पलाइन नंबर 22185555 को कुछ दिनों में बंद कर दिया जाएगा।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दिल्ली मेट्रो और उसके 200 से अधिक स्टेशनों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले सीआईएसएफ ने पहले ही एक कमान सेंटर स्थापित किया हुआ है, जो सेंट्रल दिल्ली से काम करता है। डीजी रंजन ने एक नए प्रशिक्षण केंद्र ‘कवच’ का भी उद्घाटन किया।