New Varanasi is being made for New India: Narendra Modi
#PurvanchalExpressway @narendramodi #Varanasi
नरेंद्र मोदी शनिवार को आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे. वाराणसी में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों में वाराणसी में विकास नहीं हुआ, विकास यहां रुक गया था. लेकिन जब लोगों ने हमें वोट दिया और यूपी के लिए बीजेपी की सरकार को चुना तो यह क्षेत्र विकास की को अग्रसर हुआ. नरेंद्र मोदी कई परियोजनाओं का शिलान्यास के साथ ही कहा कि नए भारत के लिए अब नया वाराणसी बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वाराणसी की आत्मा प्राचीन है लेकिन उसका शरीर आधुनिक होगा. वाराणसी के हर कोने में संस्कृति और परंपराएं हैं लेकिन इसको जो सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी वे स्मार्ट होंगी.
गंगा सफाई अभियान पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गंगा की सफाई के लिए अब तक 21 हजार करोड़ रुपये करीब दो सौ प्रोजेक्टों के लिए स्वीकृत किए गए हैं. इसके तहत ये भी देखा जाएगा कि शहरों की गंदगी गंगा में ना फेंकी जाए. वाराणसी की मेहमान नवाजी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा ‘मैं जब भी जापान के प्रधानमंत्री शिंजो एबी से मिलता हूं तब वह वाराणसी में प्रत्येक भारतीय के साथ की गई मुलाकात के अनुभव को याद करते हैं. जिस तरह से आप लोगों ने फ्रांस के राष्ट्रपति का स्वागत किया, वह भी नियमित इसकी प्रशंसा करते हैं. यही वाराणसी की संस्कृति है, यही वाराणसी का प्रेम है’.