Monday, May 12, 2025
featuredदेश

जून महीने में नौ फीसद ज्यादा हुईं भर्तियां…

SI News Today
Nine percent more recruitments in June ...

रियल एस्टेट, ऑटोमोबाइल और टेलीकॉम सेक्टर में तेजी के दम पर जून में भर्तियों में नौ फीसद की वृद्धि दर्ज की गई। वेबसाइट नौकरी डॉट कॉम की ओर से जारी जॉब स्पीक इंडेक्स में यह तस्वीर सामने आई है। जून, 2018 के लिए इंडेक्स 2,047 पर रहा, जो एक साल पहले इसी अवधि में 1,885 रहा था।नौकरी डॉट कॉम के चीफ सेल्स ऑफिसर वी. सुरेश ने कहा, “ऑटो, ऑटो एंसिलरी, रियल एस्टेट, कंस्ट्रक्शन और बीएफएसआइ जैसे नॉन आइटी सेक्टर इस तेजी के वाहक बने।

आने वाले महीनों में भी रोजगार के क्षेत्र में वृद्धि की उम्मीद है।” आंकड़ों के मुताबिक, ऑटो और ऑटो एंसिलरी उद्योग में भर्तियों में 26 फीसद की वृद्धि हुई। टेलीकॉम सेक्टर में 23 फीसद, भारी मशीनरी उद्योग में 22 फीसद और बीपीओ में 19 फीसद वृद्धि हुई। इस दौरान फ्रेशर्स (शून्य से तीन साल तक का अनुभव) की नियुक्ति में 12 फीसद की बढ़ोतरी दर्ज की गई। यह इंडेक्स वेबसाइट पर हर महीने जुड़ने वाली जॉब लिस्टिंग के आधार पर तैयार किया जाता है।

SI News Today

Leave a Reply