मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले पर बक्सर में हुए हमले पर बिहार की सियासत तेज है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस हमले को लेकर ट्विट किया है. उन्होंने जनता दल यूनाईटेड के सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष और केन्द्रीय मानव संसाधन राज्य मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के बयान का उल्लेख किया है.
तेजस्वी यादव ने उपेन्द्र कुशवाहा के मकर संक्रांति के मौके पर दिए गए दही चुरा आयोजन के दौरान मीडिया के साथ बातचीत के क्रम में सीएम के ऊपर हमले को लेकर बयान दिया था जिसमें जदयू के ही लोगों की संलिप्ता जाहिर की थी. जिसके बाद तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश सरकार के सहयोगी और केंद्रीय मंत्री कह रहे है कि नीतीश पर हमले जदयू के लोग ही करा रहे है. लेकिन कुछ बिकाऊ चैनल है कि उन्हें ऐसी ख़बरों से कोई लेना-देना नहीं. राजद में टूट की बात करने वाले पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा है कि जेडीयू के तीन राज्यसभा सांसद पार्टी छोड़ गए लेकिन इनको कुछ टूट दिखाई नहीं देत. इन्हें तो बस गांधी जी दिखाई देते है.