Saturday, December 14, 2024
featuredदेश

सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 का नोटिफिकेशन जल्द होंगे जारी…

SI News Today

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) जल्द ही सिविल सर्विसेज परीक्षा 2018 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। नोटिफिकेशन यूपीएससी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। आधिकारिक अधिसूचना जारी होने के बाद अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया फरवरी महीने के अंतिम सप्ताह तक शुरू हो जाएगी और मार्च महीने तक जारी रहेगी। सिविल सर्विसेज की परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले चरण में प्रीलिम परीक्षा होगी। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल होंगे।

प्रीलिम्स के बाद मेन्स परीक्षा होती है। प्रीलिम्स क्वॉलिफाई करने वाले उम्मीदवार ही मेन्स परीक्षा में बैठ पाएंगे। इसमें लिखित परीक्षा और इंटरव्यू होगा। परीक्षा के लिए आवेदन (IAS और IPS) करने के लिए उम्मीदवार का भरतीय नागरिक होना अनिवार्य है। इसके अलावा आयु सीमा 21 से 32 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो आवेदक का मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान या यूनिवर्सिटी से डिग्री धारक होना अनिवार्य है। उम्मीदवारों का चयन परीक्षाओं के जरिए होता है। सिर्फ एडमिशन सर्टिफिकेट जारी होने पर ही उम्मीदवार की दावेदारी को मान्यता नहीं मिलती। परीक्षा और इंटरव्यू राउंड समाप्त होने के बाद कमीशन उम्मीदवारों की दावेदारी के वेरिफिकेशन का काम पूरा करता है। आयोग द्वारा उम्मीदवार के शैक्षणिक दस्तावेजों का वेरिफिकेशन भी पूरा किया जाता है और उसके बाद ही फाइनल एलॉटमेंट पूरा होता है।

नोट: उम्मीदवारों के लिए यह जानना जरूरी है कि यह जानकारी UPSC civil services 2017 के नोटिफिकेशन पर आधारित है। 2018 की परीक्षा के लिए अभी नोटिफिकेशन का जारी होना शेष है। ऐसे में उम्मीदवारों के लिए जरूरी है कि वे UPSC की आधिकारिक वेबसाइट को नियमित रूप से ट्रैक करें।

SI News Today

Leave a Reply