Friday, November 22, 2024
featuredदिल्लीदेश

अब 120 किमी की रफ्तार से दौड़ेंगे वाहन: गडकरी

SI News Today
Now vehicles running at 120 km speed: Gadkari

सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कुंडली से शुरू होकर पलवल तक जाने वाले ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे (EPE) के उद्घाटन के मौके पर कहा कि यह एक्सप्रेस वे देश का पहला स्मार्ट वे है, जो रिकॉर्ड टाइम (500 दिन) में पूरा हुआ है, यह हमारी इंजीनियरिंग का नमूना है. मै हमारी पूरी टीम को इसके लिए बधाई देता हूं.

ईस्‍टर्न पेरिफे‍रल एक्‍सप्रेस-वे से जुड़ी 10 बड़ी बातें

1-ईस्टर्न पेरिफेरल अपने आप में देश का पहला एक्‍सेस कंट्रोल ग्रीन फ़ील्ड एक्सप्रेस-वे है.

2-इससे दिल्ली का 27% वाहन प्रदूषण कम होगा और दिल्ली का आधा ट्रैफिक घटेगा.

3-इसके निर्माण में 11 लाख टन सीमेंट, एक लाख टन इस्‍पात, 1.2 करोड़ फ्लाई एश का इस्‍तेमाल हुआ.

4-इससे अब जम्‍मू-कश्‍मीर, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तराखंड, यूपी और राजस्‍थान को आने-जाने वाले वाहन अब दिल्‍ली से होकर नहीं गुजरेंगे. यानी करीब 50 हजार वाहन डाइवर्ट हो जाएंगे.

5-11 हजार करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे छह लेन का है.

6-इस पर लगी स्‍ट्रीट लाइट सौर ऊर्जा चालित हैं और हरेक 500 मीटर पर वर्ष जल संचयन की व्‍यवस्‍था की गई है.

7-इस हाईवे के निर्माण के दौरान 9 हजार से ज्‍यादा लोगों को रोजगार मिला.

8-दिल्‍ली-मेरठ एक्‍सप्रेस वे से अब मात्र 45 मिनट में दिल्ली से मेरठ पहुंचने का सपना साकार होगा.

9-इस एक्‍सप्रेस-वे के बनने से गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और पलवल तक का सफर सुहाना हो गया है.

10-प्रधानमंत्री ने भारत के पहले 14 लेन के दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को राष्ट्र को समर्पित किया है.

SI News Today

Leave a Reply