Tuesday, April 29, 2025
featuredदेशपंजाब

सुखबीर सिंह बादल के आरोप पर, सिध्धू ने दिया ये जवाब

SI News Today

On the blame of Sukhbir Singh Badal, Siddhu gave this answer.

    

पंजाब सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को शिरोमणि अकाली दल के वरिष्‍ठ नेता सुखबीर सिंह बादल के उस आरोप पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्‍होंने सिद्धू को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताते हुए उनके कॉल डिटेल्स की जांच करने की मांग की थी।

बता दे कि नवजोत सिंह सिद्धू ने बुधवार को कहा कि सुखबीर बादल को अगर मुंह का जुलाब हुआ है तो उसमें मेरा कोई भी कुसूर नहीं है। अगर उनको विचारधारा की कब्‍ज है तो उसमें मेरा कोई कसूर नहीं है। दरअसल  शिरोमणि अकाली दल के वरिष्‍ठ नेता सुखबीर सिंह बादल ने मंगलवार को पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को देश का सबसे बड़ा गद्दार बताते हुए कहा कि सिध्दू लगातार पाकिस्तानियों के समपर्क में रहते हैं इसीलिए उनकी कॉल डिटलेस की जांच होनी चाहिए। वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सिद्धू करतारपुर साहिब गलियारे जैसे पवित्र मुद्दों को किसी गंभीरता के बिना उठाकर केवल सुर्खियों में रहने में चाहते हैं।

सिर्फ इतना ही नही इसके आगे भी बादल ने दावा करते हुए कहा कि करतारपुर गलियारे के मुद्दे में कथित तौर पर मध्यस्थता करने के लिए विदेशी मंत्री सुषमा स्वराज ने सिद्धू को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि सिद्धू जब पाकिस्तान गए थे तो उन्होंने उनकी सेना के प्रमुख को गले लगाया जिसने सरहद पर हमारे सैनिकों को मारने के आदेश दिए थे। सिद्धू से बड़ा गद्दार तो कोई हो नहीं सकता है। दरअसल इन्होंने अरोप लगाते हुए कहा कि मेरा मानना है कि सिद्धू के आईएसआई के साथ संबंध है। खुफिया एजेंसियों को उनकी कॉल डिटेल्स की जांच करानी चाहिए, क्योंकि वह पाकिस्तानियों के लगातार संपर्क में है।

वहीं हरियाणा के मंत्री अनिल विज का भी कहना था कि सिद्धू पंजाब सरकार में मंत्री हैं और उन्हें विदेश नीति पर टिप्पणी करने से परहेज करना चाहिए। विज ने यहां एक अलग कार्यक्रम में भी कहा था कि वह पंजाब सरकार के मंत्री है न कि विदेश मंत्री हैं। उन्हें विदेश नीति पर टिप्पणी करने से बचना चाहिए।  देश का नागरिक होने के चलते वह अपना विचार रख सकते हैं पर विदेश नीति में दखल नहीं दे सकते हैं।

बता दे कि आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धू का कहना था कि अगर कोई उनपर आरोप लगाना चाहता है या अपशब्द कहना चाहता है तो उन्हें ये करने दीजिए। यहां हम करतारपुर साहिब गलियारे की बात कर रहे हैं। गौरतलब है कि  विदेश मंत्री द्वारा फटकार लगाए जाने की खबरों के बारे में जब सिध्दू से पूछा तो उनका जवाब ये था कि मेरा मिजाज नहीं बिगाड़ें। मुझे कुछ नहीं कहना है। शांति ही एक मात्र रास्ता है।

SI News Today

Leave a Reply