Saturday, April 5, 2025
featuredउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

राशन के अभाव में भूख से मौत होने पर, सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे

SI News Today

On the death of hunger in absence of ration, DM of the respective district will be responsible.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने लखनऊ के शास्त्री भवन में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश के गरीब व्यक्तियों को राशन कार्ड उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कमजोर और जरूरतमन्द गरीब व्यक्तियों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह देखा जाए कि कोई भी गरीब राशन से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री ने कहा, राशन के अभाव में भूख से मौत होने पर सम्बन्धित जनपद के जिलाधिकारी जिम्मेदार होंगे।

वही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने खाद्यान्न की चोरी पर कड़ाई से अंकुश लगाए जाने के निर्देश देते हुए कहा कि इस सम्बन्ध में शिकायत प्राप्त होने पर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अभी हाल में ही आधार कार्डों और पी0ओ0एस0 मशीनों के माध्यम से कुछ स्थानों पर हुए अनाज घोटाले के सम्बन्ध में समयबद्ध ढंग से कड़ी कार्रवाई के भी निर्देश दिए हैं।

इस सम्बन्ध में लगातार अपने सूत्रों से बारीकी नज़र बनाये रखी है और इस गंभीर मुद्दे पर शासन और प्रसाशन को चेताने का काम भी किया है। इस सम्बन्ध में पूर्व में हुए प्रकाशित ख़बरों पर एक नज़र जरूर डालें-

मऊ जिले में एक ही आधार कार्ड पर सैकड़ों राशन कार्डों पर राशन वितरण करवा रहे मऊ जिलापूर्ती अधिकारी।

मऊ जिले में जिलापूर्ती अधिकारी के आगे प्रभावहीन साबित हुए प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी।

भ्रष्टाचार के नए कर्णधार बने मऊ जिला पूर्ति अधिकारी

उन्होंने कहा, इस सम्बन्ध में खाद्य विभाग के जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की संलिप्तता पायी जाए, उनके विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की जाए। साथ ही, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित हो कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय, कृषि उत्पादन आयुक्त डाॅ0 प्रभात कुमार, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री श्री एस0पी0 गोयल, प्रमुख सचिव कृषि श्री अमित मोहन प्रसाद, प्रमुख सचिव खाद्य श्रीमती निवेदिता शुक्ला वर्मा, खाद्य आयुक्त श्री आलोक कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

SI News Today

Leave a Reply