Only the 500 rupees mutual fund adopted SIP and complete your dreams.
#EconomyNews #FinancialGrowth #SIP #FinancialGoal
भारतीय अर्थव्यवस्था में सेबी द्वारा प्रमाणित म्युचुअल फंड कंपनियों में सिस्टेमैटिक इन्वेटमेंट प्लान (SIP) निवेश को अपनाने से आम बचत तरीकों से काफी काफी ज्यादा लाभ मिलता है। इस तरीके में हर माह निश्चित राशि का निवेश स्कीम में होता रहता है, जिससे अच्छी एवरेजिंग हो जाती है। ये स्टॉक मार्केट में उतार-चढ़ाव कि तुलना से काफी ज्यादा सुरक्षित भी है। किसी भी म्युचुअल फंड कंपनी में SIP शुरू करना काफी आसान होता है और इसे मात्र पर 500 रुपए महीने से शुरू किया जा सकता है। SIP माध्यम से अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। अगर कोई यह निवेश ज्यादा समय के लिए नहीं करना चाहता है तो इसे 1 साल के लिए शुरू किया जा सकता है।
कैसे शुरू करें SIP-
SIP में निवेश बिलकुल वैसे ही है जैसे बैंक और पोस्ट ऑफिस में RD होती है। म्युचुअल फंड कंपनियां अपनी सभी स्कीम में SIP के माध्यम से निवेश की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। SIP की सुविधा ऑफ लाइन और ऑनलाइन दोनाें ही तरह से मिलती है। अगर किसी एजेंट के माध्यम से इसे शुरू करना चाह रहे हैं तो इसके लिए एक फार्म भरना होगा। वहीं इसे ऑनलाइन लेने भी संभव है। आप किसी भी कंपनी का अपने भविष्य के प्लान के हिसाब से निवेश प्रारम्भ कर सकते हैं।
लम्बे समय के लिए शुरू करें SIP-
इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश लम्बे समय के लिए करना चाहिए। इससे रिटर्न बेहतर होने की संभावना बढ़ जाती है। इनके अनुसार सबसे अच्छा तरीका है निवेश का लक्ष्य तय करके SIP की शुरुआत की जाए। यह लक्ष्य बच्चों की पढ़ाई, कार खरीदना और घर खरीदना जैसे हो सकते हैं। सारा खेल एवरेजिंग का है। यदि अलग अलग सही फण्ड का चुनाव कर उसमे थोड़ा थोड़ा पैसा SIP के माध्यम से लगाया जाय तो आपको आपके सारे सपने पूरे करा सकता है।