Wednesday, January 15, 2025
featuredदेश

ओमन चांडी: 10वीं फेल लोगों को नारंगी रंग का पासपोर्ट देने की केंद्र सरकार की योजना भेदभावपूर्ण…

SI News Today

केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने सोमवार को केंद्र सरकार के उस कदम की निंदा की है, जिसमें सरकार ने उन लोगों के लिए नारंगी रंग का पासपोर्ट लाने का फैसला किया है, जिन्होंने 10वीं कक्षा की परीक्षा नहीं पास की है। चांडी ने केंद्र के इसे भेदभावपूर्ण नीति बताया। चांडी ने कहा, “किसी भी तरह से इस प्रस्ताव को आगे नहीं बढ़ाना चाहिए। यह दो अलग-अलग तरह के नागरिकों में भेद होगा। एक जो शिक्षित हैं और दूसरे जो अशिक्षित हैं, शैक्षिक योग्यता के आधार पर यह भारतीय लोगों को साथ भेदभाव है।” उन्होंने कहा, “अगर ऐसा सच में हो जाता है तो जिस क्षण नारंगी रंग के पासपोर्ट धारक विदेशी सरजमीं पर कदम रखेंगे, उनके साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार होगा और इसका असर उन लोगों के चरित्र और व्यक्तित्व पर पड़ेगा। ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए।”

चांडी ने कहा कि हमारे कई देशवासियों ने मध्यपूर्व के देशों में मुश्किल परिस्थितियों में रहकर कड़ी मेहनत की है और उनकी कड़ी मेहनत द्वारा अर्जित की गई कमाई की भेजी गई रकम ने राज्य और देश की प्रगति में योगदान दिया है। विकास अध्ययन केंद्र में आव्रजन विभाग के प्रमुख एस. इरुदयाराजन ने भी प्रस्तावित कदम की निंदा की। उन्होंने कहा, “हमारे अध्ययन के अनुसार केरल के 25 लाख प्रवासियों में से लगभग 15 फीसदी ने 10वीं पास नहीं की है तो अन्य बड़े राज्यों में यह आंकड़ा 50 फीसदी से ज्यादा होगा।”

इरुदयाराजन ने कहा कि नागरिकों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर बांटने को मंजूर नहीं किया जाएगा। इस प्रस्ताव को निरस्त करना चाहिए। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के नेता के. सुरेंद्रन की शिकायत पर पुलिस ने कुछ दिनों पहले केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी का बयान दर्ज किया था। सुरेंद्रन ने चांडी द्वारा सौर घोटाले में खुद को ब्लैकमेल किए जाने की टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी। करोड़ों रुपए के सौर ऊर्जा निवेश घोटाले ने 2013 में चांडी सरकार को हिला कर रख दिया था। घोटाले को सरिता नायर व उसके लिव-इन-पार्टनर बीजू राधाकृष्णन ने अंजाम दिया था। इस घोटाले में मुख्यमंत्री कार्यालय के कुछ अधिकारियों के भी दंपति से संबंध होने की बात सामने आई थी।

SI News Today

Leave a Reply