Friday, November 22, 2024
featuredअर्थशास्त्रदेश

पेट्रोल व डीजलों की कीमतों में लगी आग, इतने रुपये लीटर हो गए इनके दाम

SI News Today

Petrol and Diesel prices on fire, this will be the price now.

    

पेट्रोल व डीजल की लगातार कीमतें बढ़ती ही चली जा रही है। पिछले हफ्ते से ही पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी ही था कि सोमवार को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। जहां सोमवार को पेट्रोल की कीमत 31 पैसे बढ़ा तो वहीं  डीजल की कीमत में 44 पैसे की बढ़त हुई है।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार पेट्रोल में बढ़ोत्तरी के बाद जहां दिल्ली में 79.15 के स्तर पर पहुंचा है तो वहीं मुंबई में इसके लिए आपको 86.56 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। सबसे ज्यादा आग तो डीजल में लगी हुई है। जी हां मुंबई में 75.54 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गया है डाजल का दाम। और दिल्ली में भी एक लीटर डीजल की कीमत 71.15 रुपये प्रति लीटर हो गई है। इस बार हुई बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में 79.15 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल , कोलकाता में 82.06 रुपये, मुंबई में 86.56 और चेन्नई में 82.24 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इन चारों महानगरों में पेट्रोल की कीमत तो रिकार्ड तोड़ दी है।

वहीं डीजल भी दिल्ली में 71.15 रुपए प्रति लीटर, कोलकाता में 74 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 75.54 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.19 रुपये प्रति लीटर हो गया है। और डीजल के दामों  भी अपना एक नया रिकार्ड बना लिया है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लगातार कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोत्तरी का सिलसिला खत्म होने का नाम ही ही ले रहा है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि रुपये में जारी गिरावट का जिम्मेदार पेट्रोल व डीजल की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी है। दरअसल शुक्रवार को रुपया एक डॉलर के मुकाबले 71 के स्तर पर पहुंच गया है।

SI News Today

Leave a Reply