Thursday, May 15, 2025
featuredअर्थशास्त्रदेश

पेट्रोल 89 रुपए व डीजल 78 रुपए के पार

SI News Today

Petrol costs Rs 89 and diesel crosses Rs 78

  

पिछले कई दिनों से जारी पेट्रोल व डीजल के दामों में उछाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही चला जा रहा है। जहां आज पेट्रोल 35 पैसे तो डीजल में 24 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। क्या आप जानते हैं कि मुंबई में पेट्रोल के दाम 89 रुपए के पार पहुंच गए हैं। जहां दिल्ली में आज एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.63 रुपए प्रति लीटर व मुंबई में 89.01 रुपए प्रति लीटर है। वहीं यदि डीजल की बात की जाए तो आज प्रति लीटर डीजल की कीमत दिल्ली में 73.54 रुपए व मुंबई में 78.07 रुपये हो गया है।

जहां वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतों में व अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया के स्थिति के आधार पर ही सरकारी तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। वहीं आईओसी, भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड व हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड देश की तीन प्रमुख सरकारी तेल विपणन कंपनियां भी हैं।

GST और VAT लगने पर दिल्ली में पेट्रोल 9 रुपए सस्ता हो सकता है-

रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत40.45 रुपए
डीलर कमीशन3.64 रुपए
अधिकतम 28% GST12.34 रुपए
दिल्ली में 27% VAT15.23 रुपए
कुल टैक्स (GST+VAT)27.57 रुपए
GST लगने से इस रेट पर मिलेगा पेट्रोल71.66 रुपए

*गणना 10 सितंबर की कीमतों के मुताबिक

यहां पर ये भी पढ़े- दिल थाम कर बैठिये पेट्रोल-डीजल की कीमतें बहुत जल्द जाएंगी 100 के पार

गौरतलब है कि भारत अपनी जरूरत के कच्चे तेल का 80% हिस्सा आयात करता है। इतना ही नही बिल में पेट्रोल व डीजल की एक बड़ी हिस्सेदारी भी रहती है। बीते एक महीने से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार वृद्धि जारी है। इसका कारण कच्चे तेल की कीमतों का बढ़ना व भारतीय मुद्रा रुपए में डॉलर के मुकाबले गिरावट आना है। डॉलर की तुलना में रुपया के गिरने से तेल का आयात महंगा होता है, जो डॉलर में किया जाता है। कच्चे तेल की कीमत फिलहाल 79 डॉलर प्रति बैरल है।

SI News Today

Leave a Reply