Friday, November 22, 2024
featuredदेश

केदारनाथ धाम में तीर्थयात्री की हार्ट अटैक से मौत!

SI News Today

उत्तराखंड में मंगलवार को हुई ताजा बर्फबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत राज्यसभा सांसद प्रदीप तामटा सैकड़ों यात्रियों के साथ फंसे हुए हैं. ये सभी यात्री केदारनाथ धाम जाने के लिए आए हुए हैं.

खबर के मुताबिक, रुद्रप्रयाद जिले के जिलाधिकारी (डीएम) मंगेश घिलडियाल ने बताया कि एक महिला तीर्थयात्री की केदारनाथ मंदिर में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. महिला के बारे में अभी पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है.

घिलडियाल ने बताया कि तीर्थयात्रियों को एसडीआरएफ जवानों, स्थानीय पुलिस और प्रशासन की मदद से केदारनाथ के बेस स्टेशन गौरीकुंड तक लाया गया है. उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों को रास्ते में कई जगह रोका गया है और मौसम साफ होने का इंतजार किया जा रहा है. केदारनाथ धाम में करीब तीन हजार यात्री, ड्यूटी अधिकारी/कर्मचारी और कार्यदायी संस्थाओं के लोग मौजूद हैं.

केदारनाथ इलाके में 5 इंच बर्फबारी होने के बाद हेलीकॉप्टर सेवा और तीर्थयात्रियों के आवाजाही पर खासा असर पड़ा है. उत्तराखंड के पहाड़ों पर भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने भी राज्य में भारी बारिश और तूफान की चेतावनी दी है.

चारधाम सहित गढ़वाल मंडल के साथ ही कुमाऊं के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. हेमकुंड में भी बर्फबारी के चलते यात्रा की तैयारियों के कार्य ठप पड़े हुए हैं. मौसम विभाग के अलर्ट के मुताबिक देहरादून राज्य के अधिकतर जिलों में सोमवार देर रात मौसम का मिजाज बिगड़ा और तेज हवाएं चलीं. इस दौरान बिजली आपूर्ति को ऐहतियातन बंद कर दिया गया. तेज हवाओं के बाद उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में बारिश शुरू हो गई. देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग, चमोली, हरिद्वार, अल्मोड़ा और बागेश्वर में स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

SI News Today

Leave a Reply