प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में हुए विस्फोट में हुई जनहानि पर सोमवार को गहरा दुख व्यक्त किया.मोदी ने ट्वीट किया, ‘सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो में हुए विस्फोट में हुई जनहानि के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’ सेंट पीटर्सबर्ग में हुए विस्फोट में कम से कम 10 व्यक्तियों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि जांचकर्ता इसकी जांच कर रहे हैं कि विस्फोट आतंकवादी हमला था या इसके पीछे कोई और कारण था.