प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नागपुर में डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 126वीं जंयती के मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि इस डिजीटल युग में अंगूठा आपकी ताकत बन चुका है लेकिन पहले यह अनपढ़ होने की निशानी था. उन्होंने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब दुनिया भर में भीम एप्प पर शोध होंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि रेफरल स्कीम में हिस्सा लेकर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग का हिस्सा बनें. 14 अक्टूबर तक भीम आधार स्कीम में रेफरल योजना चलेगी. उन्होंने कहा कि नौजवानों को इसमें शामिल होने के लिए मैं आमंत्रित करता हूं. भीम एप्प रैफरल स्कीम के जरिये नौजवान पैसा कमा सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि कि भीम एप्प से लोगों को जोड़कर आप पैसे भी कमा सकते है. भीएम एप्प से एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रुपए मिलेंगे. उन्होंने कहा कि कम नगद से भी कारोबार चलाया जा सकता है. ज्यादा कैश से अच्छा कम और बुरा ज्यादा होता है. इसलिए कम नगद से भी कारोबार चलाया जा सकता है. वो दिन दूर नहीं जब गरीब लोग भी ‘डिजीधन, निजीधन’ बोलेंगे. कम कैश की ओर देश को ले जाने की कोशिश होनी चाहिए.
खास बातें
-भीएम एप्प से लेनदेन पर व्यापारी को 25 रुपए मिलेंगे.
-भीएम एप्प से एक व्यक्ति को जोड़ने पर 10 रुपये मिलेंगे.
-जो व्यापारी इसे अपने यहां लागू करेगा उसे 25 रुपये मिलेंगे.