featuredदेश

पीएम मोदी आज बेंगलुरू में नवनिर्माण यात्रा के सामपन समारोह को करेंगे संबोधित…

कर्नाटक विधानसभा चुनावों की सुगबुगाहट शुरू होते ही सियासी गलियारों में हलचल मचनी शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बेंगलुरू का दौरा कर रहे हैं. यहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे. बीजेपी ने चुनावों के मद्देनजर पूरे राज्य में नवनिर्माण यात्रा शुरू की थी. 90 दिनों की यह यात्रा आज सम्पन्न हो रही है. यात्रा के समापन समारोह को प्रधानमंत्री संबोधित करेंगे. यह सभा पहले 28 जनवरी को होने वाली थी. लेकिन व्यस्ता के कारण इसे 4 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया.

पैलेस मैदान में जनसभा
जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री आज दोपहर को बेंगलुरू पहुंचेंगे. नवनिर्माण यात्रा को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शुरू किया था. इस यात्रा में कर्नाटक समेत केंद्र तथा अन्य राज्यों के भाजपा नेताओं ने शिरकत की थी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी यहां एक जनसभा को संबोधित किया था.

अमित शाह ने साधा सिद्धारमैया पर निशाना
नवनिर्माण यात्रा का शुभारंभ करते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस की संप्रग सरकार ने 13वें वित्त आयोग के तहत कर्नाटक को 88,583 करोड़ रूपये दिए जबकि इसके मुकाबले मोदी सरकार ने राज्य को 14वें वित्त आयोग के तहत 2,19,506 करोड़ रुपये दिए. इसके अलावा अन्य योजनाओं में लगभग 79,000 करोड़ रूपये अलग से दिए गए. शाह ने दावा किया कि मोदी सरकार ने कर्नाटक को कुल मिलाकर लगभग तीन लाख करोड़ रुपये दिये हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री हमसे क्या हिसाब मांगते हैं, कर्नाटक की जनता उनसे तीन लाख करोड़ रूपये का हिसाब मांग रही है.

10 फरवरी से कांग्रेस का अभियान
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक में अपनी पार्टी के चुनाव अभियान का पहला चरण 10 फरवरी से शुरू करेंगे. कर्नाटक विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होना संभावित हैं. चुनाव आयोग ने 225 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है. परमेश्वर राहुल गांधी द्वारा पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने और कर्नाटक चुनाव से पहले वरिष्ठ नेताओं के साथ रणनीति पर विचार विमर्श के लिए बुलायी गयी बैठक में भाग लेने के लिए यहां आए हुए हैं. परमेश्वर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘राहुलजी (चुनाव) अभियान के पहले चरण के लिए 10-12 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे.’’

विधायक ने छोड़ा BJP का साथ
कर्नाटक में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होंगे. चुनावों की सुगबुगाहट होते ही राज्य के राजनीतिक गलियारों में हलचल मचनी शुरू हो गई है. विधायक और नेता सुरक्षित खेमा तलाशने में जुट गए हैं. विजयनगर के बीजेपी विधायक आनंद सिंह ने कर्नाटक विधानसभा से अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि वह पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके हैं. विधायक ने राणेबेन्नूर में कर्नाटक विधानसभा अध्यक्ष केबी कोलिवाड के निवास पर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा और कोलिवाड ने उसे स्वीकार लिया.

उन्होंने मीडिया से कहा कि वह पार्टी के भीतर कलह और गुटबाजी से तंग आ चुके हैं, इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं. भाजपा से उनके इस्तीफे के एक दिन बाद उनके समर्थकों ने भी पार्टी छोड़ते हुए कहा कि वे अपने नेता के लिए काम करेंगे. यह इस्तीफा ऐसे वक्त आया है, जब विधानसभा का चुनाव कुछ महीने बाद होने वाला है.

Leave a Reply

Exit mobile version