Prakash Javadekar: Congress JDS alliance in Karnataka is opportunistic ...
कर्नाटक में बीजेपी के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा द्वारा फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित नहीं कर पाने की स्थिति में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. कर्नाटक के प्रभारी तथा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस का गठबंधन अवसरवादी है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन जनादेश के खिलाफ है और कर्नाटक की जनता का अपमान है.
बता दें कि आज शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा विधानसभा फ्लोर टेस्ट में अपना बहुमत साबित करने के लिए आए, लेकिन बहुमत साबित नहीं कर पाने की दशा में उन्होंने अपने भाषण में ही उन्होंने इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. फ्लोर टेस्ट में येदियुरप्पा के फेल होने को कांग्रेस ने लोकतंत्र की जीत बताया और बीजेपी तथा पीएम मोदी पर कड़ा निशाना साधा.
कर्नाटक की राजनीति पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस ने राज्यपाल पर उंगली उठाई है, जबकि राज्यपाल एक संवैधानिक संस्था है, उनके क्रियाकलाप का शक नहीं किया जा सकता. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को किसी भी संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है. इससे पहले कांग्रेस ने सेना पर सवाल उठाए थे.
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने दावा किया है कि कांग्रेस ने बीजेपी को हराया है, यह हास्यपद है. जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस के लिए ईवीएम तब अच्छी हो जाती है, जब वह जीतती है, लेकिन मुद्दा यह है कि वे कहीं नहीं जीत रहे हैं. इसलिए ईवीएम उनके लिए खराब है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की गलत बयानबाजी को जनता समझती है.
कांग्रेसी नेता संजय निरुपम द्वारा कर्नाटक के राज्यपाल वजुभाई वाला के लिए अपशब्दों का प्रयोग करने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस जब राज्यपाल जैसे संवैधानिक व्यक्ति पर अपशब्दों का प्रयोग कर रही है तो इससे साफ साबित होता है कि कांग्रेस को किसी भी संवैधानिक संस्था पर विश्वास नहीं है. राहुल गांधी द्वारा मीडिया पर भी किए प्रहार पर उन्होंने कहा कि मीडिया को कांग्रेस दबाती है ना कि बीजेपी.