Saturday, May 3, 2025
featuredउत्तर प्रदेशदेशलखनऊ

AMU से जिन्‍ना की तस्‍वीर हटाने की तैयारी! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

लखनऊ: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में पिछले कई दिनों से माहौल गरमाया हुआ है. इसकी वजह है पाकिस्‍तान के संस्‍थापक मोहम्‍मद अली जिन्‍ना की तस्‍वीर. इस तस्‍वीर के कारण देश में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है. विभिन्‍न नेता इस पर बयान दे रहे हैं. कुछ संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. अब मामले में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ द्वारा चिंता जताने के बाद जिन्‍ना की तस्‍वीर को अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से हटाने की कवायद तेज कर दी गई है. प्रदेश के अल्‍पसंख्‍यक आयोग के अध्‍यक्ष के मुताबिक जिन्‍ना की तस्‍वीर हटाने को लेकर जल्‍द ही एएमयू की कार्यपरिषद में प्रस्‍ताव पेश किया जाएगा.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्पष्ट कर दिया था कि जिन्ना को इतना महत्व देने का कोई मतलब नहीं है. इसके बाद विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की ओर से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू की गई है. यूपी अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और एएमयू कार्यपरिषद के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी के मुताबिक विश्वविद्यालय से जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए कार्यपरिषद में एक प्रस्ताव पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए. इसके लिए जल्द कार्यवाही शुरू की जाएगी. गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मच रहा है. विश्विद्यालय में मुस्लिम संगठनों एवं हिंदूवादी संगठनों की तरफ से प्रदर्शनों का आयोजन किया जा रहा है और लगातार नारेबाजी हो रही है.

वहीं एएमयू के जिन्ना विवाद से बने हालात को लेकर लोकल इंटेलीजेंस यूनिट (एलआईयू) ने जिला प्रशासन को दो रिपोर्ट भेजकर मामले की जानकारी दी है. रिपोर्ट के मुताबिक शहर के हालात अभी ठीक नहीं हैं. मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में विवादित नारे लगाए जाने के बाद यहां तनाव बढ़ गया है. इन रिपोर्टों में सीओ सतीश चंद्र पाण्‍डेय ने कहा कि मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में प्रदर्शनों को लेकर तनाव के हालात हैं. सीओ ने एक रिपोर्ट 2 मई को एएमयू सर्किल और बाब-ए-सैयद के बीच हुए बवाल को लेकर दी है. इसमें दो मई को की गई पुलिस की कार्रवाई को वक्त की जरूरत बताया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक 6 मई को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भुजपुरा, बाबरी मंडी, चंदन शहीद रोड, काला महल, डाक खाना जयगंज में बाइकों से जुलूस निकाला. इस जुलूस में एएमयू के खिलाफ विवादित नारे लगाए गए, जिससे तनाव बढ़ा.

SI News Today

Leave a Reply