Thursday, May 15, 2025
featuredदेश

मराठी फिल्म ‘म्होरक्या’ के निर्माता ने की आत्महत्या! जानिए वजह…

SI News Today

Producer of Marathi film ‘Chhaharakya’ committed suicide! Know the reason …

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी सिनेमा ‘म्होरक्या’ के निर्माता कल्याण पडाल नें खुदकुशी कर ली है. वह आंत के कैंसर से पीड़ित थे. कल्याण ने सोलापूर में अपने घर में फांसी लगा ली. दो दिन पहले हुई इस घटना को परिवार वालों ने छिपा कर रखा था. वह कैंसर के आखिरी स्टेज पर थे. उन्हे काफी तकलीफ हो रही थी.

जिसके चलते वह काफी परेशान हो गए थे. दो हफ्ते पहले जब उनकी फिल्म को राष्ट्रीय पुरस्कार मिला तो वह काफी खुश नजर आए लेकीन बिमारी नें उन्हे अंदर से खोखला कर दिया था. जिसके चलते उन्होनें फांसी लगा ली. सबसे अहम बात यह है कि जिस फिल्म के लिए उन्हे राष्ट्रीय पुरस्कार मिला वह उस फिल्म की रिलीज भी नहीं देख पाए. 38 साल की उम्र के इस नौजवान निर्देशक नें अपनी फिल्म रिलीज होने के पहले ही जीवनयात्रा खत्म कर ली.

SI News Today

Leave a Reply