Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

राहुल गांधी: उम्मीद करता हूं कि मोदी उन्नाव की घटना पर भी उपवास रखेंगे…

SI News Today

संसद में विधायी कामकाज नहीं होने को लेकर प्रधानमंत्री के प्रस्तावित उपवास पर चुटकी लेते हुए राहुल गांधी बुधवार को कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि नरेंद्र मोदी उन्नाव की घटना को लेकर भी उपवास रखेंगे. कांग्रेस अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश की इस घटना को ‘ मानवता को शर्मसार करने वाला ’ बताया. राहुल ने ट्वीट किया , ‘‘ उत्तर प्रदेश में अपनी बेटी के लिए न्याय की गुहार कर रहे एक पिता पर हुई बर्बरता ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. आशा है कि प्रधानमंत्री जी बीजेपी शासन में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार , कानून तंत्र की विफलता और बढ़ती अराजकता के लिए भी जल्द ही उपवास रखेंगे. ’’

उन्नाव में बीजेपी विधायक पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के 50 वर्षीय पिता की इस सप्ताह की शुरुआत में हिरासत के दौरान मौत हो गई थी. कांग्रेस अध्यक्ष ने एक वीडियो भी साझा किया है , जिसमें महिला के पिता भाजपा विधायक के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं.

कांग्रेस ने साधा योगी सरकार पर निशाना
इससे पहले इस मामले में कांग्रेस ने राज्य सरकार पर महिला सुरक्षा में विफल रहने का आरोप लगाया और प्रदेश सरकार को ‘‘ रावण राज ’’ करार देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग की . कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा , ‘‘ योगी आदित्यनाथ की सरकार रावण की सरकार है जो महिला की सुरक्षा करने में विफल रही है . योगी को अब मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है . मुख्यमंत्री को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए . ’’

उन्नाव की 18 साल की युवती ने बांगरमउ के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाइयों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाया था . पीड़िता के पिता की उन्नाव में पुलिस हिरासत में मौत हो गई थी . इसके बाद युवती ने आरोप लगाया कि बीजेपी विधायक के इशारे पर जिला जेल में यह हत्या हुई है . पुलिस ने इस सामूहिक बलात्कार मामले में मंगलवार को बीजेपी विधायक के भाई अतुल सिंह को गिरफ्तार किया था .

SI News Today

Leave a Reply