Friday, November 22, 2024
featuredदेश

राहुल गांधी बोले- डाटा लीक के बहाने! 39 भारतीयों की मौत से ध्यान हटाना चाहती है सरकार…

SI News Today

फेसबुक का डाटा लीक मामला भारत में राजनीतिक रुख ले रहा है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि इराक में हुए नरसंहार में मारे गए 39 भारतीयों की मौत से लोगों का ध्यान हटाने के लिए डाटा लीक जैसी बातों पर जोर दिया जा रहा है.

राहुल ने ट्वीट किया, समस्या : 39 भारतीयों की मौत और झूठ बोलती सरकार. सामाधान : कांग्रेस के खिलाफ और डाटा लीक जैसी खबरें बनाई जाए. रिजल्ट : मीडिया वालों ने 39 भारतीयों की मौत की खबरों को दबा दिया.

रणदीप सुरजेवाला ने भी साधा ट्वीट पर निशाना
राहुल गांधी से पहले कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. रणदीप ने एक अखबार की कटिंग की तस्वीर को साझा करते हुए पीएम मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से सवाल किए. ट्विटर पर सुरजेवाला ने लिखा, ‘इराक में हुए नरसंहार में मारे गए भारतीयों के परिवार आज सवाल पूछ रहे है.’

पहला : आखिरकार क्यों मोदी सरकार और सुषमा जी ने 4 सालों तक लोगों को गुमराह किया?
दूसरा : सरकार ने भारतीयों की मौत की तारीख क्यों नहीं बताई?
तीसरा : इन तीन सालों में विदेश मंत्रालय के पास भारतीयों के जिंदा रहने का क्या सबूत था ?
चौथा : पीड़ित परिवारों को केंद्र सरकार मुआवजा क्यों नहीं दे रही है?

क्या है पूरा मामला
इराक के मोसुल शहर में पिछले चार सालों से लापता 39 भारतीयों के बारे में सरकार ने मंगलवार (20 मार्च) को स्थिति साफ करते हुए कहा था कि उनकी सामूहिक हत्‍या कर दी गई. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने राज्‍यसभा में बताया था कि आतंकी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट ने इनको मारकर दफना दिया. इसके साथ ही यह भी बताया कि कैसे भारत सरकार ने उन पार्थिव अवशेषों को खोजा.

SI News Today

Leave a Reply