Rahul Gandhi will fill the Hanumangarh on July 16th …
@RahulGandhi @narendramodi
नरेंद्र मोदी के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राजस्थान में चुनावों से पहले यात्रा और लोगों से मिलने की तैयारी कर ली. 7 जुलाई को पीएम मोदी की यात्रा के बाद 16 जुलाई को राहुल गांधी राजस्थान के हनुमानगढ़ से अपनी यात्रा का आरंभ करेंगे. इस दौरान राहुल गांधी हनुमानगढ़ के मंदिर और गुरुद्वारे का भी दौरा करेंगे. राहुल गांधी राजस्थान के जिन क्षेत्रों से शुरुआत कर रहे हैं वहां ज्यादातर किसान रहते हैं और हनुमानगढ़ राजस्थान के उन क्षेत्रों में शामिल है जहां सबसे ज्यादा कृषि होती है. हालांकि, फिलहाल राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर हैं. आज (5) उनके अमेठी दौरे का दूसरा दिन है और इस दौरान वह पार्टी के गौरीगंज कार्यालय में जनता दरबार लगाएंगे. जिसके बाद वह किसान संगोष्ठी में भी हिस्सा लेंगे.
आपको बता दें कि राहुल गांधी की यात्रा की शुरुआत हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी मंदिर से की जाएगी और इसके बाद 17 जुलाई को वह जयपुर के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे. जिस तरह से राहुल गांधी ने अपने दौरे के लिए राजस्थान के हनुमानगढ़ को चुना है उसे देख कहा जा सकता है कि उनकी इस यात्रा का मकसद किसानों को संबोधित करना है और चुनावों से पहले किसानों को अपनी ओर करना है. हनुमानगढ़ के बाद राहुल जयपुर में भी ग्रमीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनकी इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य किसानों पर ही आधारित है.