Wednesday, December 4, 2024
featuredदेश

फिर से विवादों में राहुल गांधी की नागरिकता! जानिए रिपोर्ट…

SI News Today

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपनी नागरिकता को लेकर एकबार फिर से चर्चा में हैं. फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ कैंट में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल मुकुल चौहान ने राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को नोटिस जारी किया है. अपने नोटिस में लेफ्टिनेंट कर्नल मुकुल चौहान ने कहा, ‘मैंने 16 जुलाई 2015 को उन्हें एक नोटिस भेजा था. मैंने उनकी नागरिकता के बारे में सवाल किया था, लेकिन अभी तक नोटिस का जवाब नहीं दिया गया है.’ इस नोटिस में उन्होंने 16 मई तक का वक्त दिया है. उन्होंने कहा कि अगर 16 मई तक नागरिकता को लेकर उचित जानकारी नहीं मिलती है तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे.

लोकसभा स्पीकर से सदस्यता रद्द करने की मांग
लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन को लिखते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल ने कहा, ‘आप राहुल गांधी से नागरिकता को लेकर जानकारी लें. 15 मई 2018 तक वे अपनी नागरिकता के दस्तावेज पेश करें. अगर वह अपनी नागरिकता साबित करने में नाकाम रहते हैं या कोई जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.’ उन्होंने मांग की, नागरिकता साबित नहीं करने पर उनकी लोकसभा की सदस्यता समाप्त की जाए.

इटली सरकार से संपर्क करे आर्मी
चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को लिखते हुए लेफ्टिनेंट कर्नल मुकुल चौहान ने कहा, ‘आप अपनी सुविधा के अनुसान सीधे या सरकार की मदद से, इटली सरकार या फिर इटली के एंबेंसी से इस बाबत संपर्क करें. मुझे इटली के सिटिजनशिप कानून को लेकर सर्टिफाइड कॉपी प्रदान करें. यह जानकारी मुझे 16 मई 2018 से पहले तक चाहिए.’ आगे वे लिखते हैं, अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं समझूंगा कि आप कानूनी राह में खड़े हो रहे हैं. इसलिए, वाद दायर करने के दौरान मैं राहुल गांधी के साथ-साथ आपको भी पार्टी बनाऊंगा.

इटली के नागरिकता कानून के मुताबिक जो शख्स इटली की जमीन पर जन्म लेता है, वह इटली का नागरिक बन जाता है. राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर लगातार सवाल उठते रहे हैं. बीजेपी नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी इस मामले को लगातार उठाते रहे हैं.

SI News Today

Leave a Reply