Monday, December 23, 2024
featuredदेश

रेलवे भी दे सकती है किराए में 20 से 50 फीसदी की छूट….

SI News Today

अगर आप हवाई यात्रा की तरह रेल यात्रा की भी लंबे समय पहले योजना बनाएंगे तो रेलवे आपको बम्पर छूट दे सकती है। अगर किराया समीक्षा समिति की सिफारिशों को रेलवे बोर्ड मान लेता है तो यह छूट यात्रियों को मिल सकती है। सूत्रों ने कहा कि इस सप्ताह अपनी रिपोर्ट सौंपने वाली समिति ने किसी ट्रेन में रिक्त सीटों की संख्या के आधार पर किराए में छूट तय करने का सुझाव दिया। अधिकारियों ने कहा कि एयरलाइनों की किराया व्यवस्था की तरह, अगर आप ट्रेन की टिकट महीनों पहले बुक कराते हैं तो आप भारी छूट प्राप्त कर सकते हैं।

सूत्रों के मुताबिक 20 से 50 प्रतिशत तक की प्रस्तावित छूट बुकिंग के समय उपलब्ध रिक्त सीटों की संख्या पर निर्भर करेगी। समिति ने यह भी सुझाव दिया कि जिस तरह से हवाई यात्रियों को आगे की सीटों के लिए ज्यादा दाम चुकाने पड़ते हैं, यात्रियों को नीचे की सीटों के लिए ज्यादा दाम चुकाने होंगे। हालांकि अधिकारियों ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों, विकलांगों और गर्भवती महिलाओं को इन सीटों का आवंटन मुफ्त में किया जाएगा।

अधिकारियों ने कहा कि समिति ने यह भी सुझाव दिया कि उन ट्रेनों का किराया बढ़ाया जाए जो गंतव्य तक सुबह जैसे ‘‘सुविधाजनक’’ समय पर पहुंचती है। सूत्रों ने कहा कि रेलवे बोर्ड इन सिफारिशों को मंजूरी देने से पहले इनमें कुछ बदलाव कर सकता है। बता दें कि इस समिति में रेलवे बोर्ड के कुछ अधिकारियों के अलावा नीति आयोग के सलाहकार रविन्दर गोयल, एयर इंडिया के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (रेवेन्यू मैनेजमेंट) मीनाक्षी मलिक, प्रोफेसर एस श्रीराम और ली मेरिडियन के डायरेक्टर इति मनी शामिल हैं।

सूत्रों ने बताया कि समिति ने सिफारिश की है कि किराए में आने वाले अंतर को डिमांड और सप्लाय के अनुपात के हिसाब से तय करने का जिम्मा जोनल रेलवे पर छोड़ देना चाहिए। इसके अलावा समिति ने सिफारिश की है कि पर्व-त्योहारों के दिनों में एक समान किराए की जगह इनक्रीजिंग फेयर लागू की जाय जबकि गैर त्योहारी सीजन में इसे कम कर दिया जाय। पैंट्री कार वाली ट्रेनों और रातभर में यात्रा पूरी करने वाली ट्रेनों के लिए भी प्रीमियम चार्जेज लगाने की सिफारिश कमिटी ने की है।

SI News Today

Leave a Reply