Rains of devastation in Kerala, so far 27 deaths!
केरल में भारी बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यहां पिछले दो हफ्तों में करीब 27 लोगों की भारी बारिश के कारण मौत हो चुकी है. कोझीकोड में हालात सबसे खराब नजर आ रहे हैं. यहां गुरुवार को लैंडस्लाइड के कारण तीन लोगों की मौत हो गई है. मरने वालों में 9 साल की एक बच्ची भी शामिल है. बताया जा रहा है कि यहां करीब 9 लोग लापता हैं, जिनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है.
कोझीकोड, अलापुझा समेत केरल के कई जिलों में जलभराव की खबरें सामने आ रही हैं. तो वहीं मलप्पुरम, वायनाड में लैंडस्लाइड्स देखने को मिल रहे हैं. साथ ही बारिश ने फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है. कोट्टायम, कोझीकोड, अलापुझा और वायनाड में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है. बारिश के कारण कई घर भी तबाह हो गए हैं.
खबर के मुताबिक कोझीकोड के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर यू वी जोस ने डिजास्टर मैनेजमेंट टीम और रेवेन्यू अधिकारियों की आपात बैठक बुलाई है. पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई हैं और लोगों को रिलीफ कैंप तक पहुंचाने का कार्य कर रही है.