Sunday, December 15, 2024
featuredदेश

राज बब्बर बोले- उम्मीद है कि आने वाले वक्त में सलमान खान को न्याय मिलेगा…

SI News Today

कांग्रेस के सांसद राज बब्बर ने उम्मीद जताई है कि बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को आने वाले समय में ‘न्याय’ मिलेगा और लोगों की शुभकामनाएं उन्हें इस कठिन समय से गुजरने में मदद करेगी.

उन्होंने कहा, ‘सलमान ने काफी परमार्थ काम किए हैं और लोगों की शुभकामनाएं उनके साथ हैं जो उन्हें इस संकट से गुजरने में मदद करेगा.’ अभिनेता ने कहा कि ये उनके निजी विचार हैं.

बब्बर ने कहा, ‘अदालत ने अपना फैसला सुनाया और हम उसका आदर करते हैं. मेरा अपना निजी अनुभव है कि सलमान खान एक अच्छे इंसान हैं और उन्होंने समुदाय और जाति से ऊपर उठकर काफी परमार्थ कार्य किए हैं.’

बॉलीवुड स्टार सलमान खान को 1998 के काले हिरण केस में 5 साल जेल की सजा सुनाई है. सज मिलने के बाद सलमान को हिरासत में ले लिया गया.

सलमान खान ने पहले भी 2006 में जोधपुर जेल में ही पांच रातें काटी थीं. प्रोसिक्यूशन ने सलमान को बार-बार गलतियां करने का दोषी मानकर कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की थी. सलमान को जोधपुर अदालत ने दो काले हिरण की हत्या के मामले में सज़ा सुनाई है.

SI News Today

Leave a Reply