Saturday, December 14, 2024
featuredदेश

राज बब्‍बर ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा ऐसा…

SI News Today

कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग द्वारा तारीखों के ऐलान के पहले ही बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय द्वारा तारीखों की घोषणा कर देने पर यूपी कांग्रेस के अध्‍यक्ष राज बब्‍बर ने बीजेपी पर हमला बोला. उन्‍होंने मंगलवार (27 मार्च) को ट्वीट करके कहा कि ‘बीजेपी के मित्र चुनाव आयोग से पहले ही चुनाव की तारीख बताने लगे हैं. उम्मीद करता हूं नतीजों के ऐलान का अधिकार अब भी चुनाव आयोग के पास बरकरार है.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि इस ट्वीट ने जिस तरह से चुनाव आयोग की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है, वो काफी चिंताजनक है. राज बब्‍बर ने ट्वीट में लिखा कि इससे स्पष्ट है कि सत्तापक्ष संस्थाओं को समाप्त कर रहा है. बता दें चुनाव आयोग ने आज (27 मार्च) कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है.

अमित मालवीय ने पहले ही कर दिया था ट्वीट
बीजेपी की आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने आज (27 मार्च) को चुनाव आयोग द्वारा कर्नाटक विधानसभ चुनाव की तारीखों का ऐलान करने से कुछ समय पहले ही अपने टि्वटर पर ट्वीट करके तारीखों के बारे में जानकारी दे दी थी. उन्‍होंने लिखा था ‘कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होंगे, 18 मई 2018 को वोटों की गिनती होगी.’ हालांकि चुनाव आयुक्त ने घोषणा की है कि कर्नाटक में 12 मई को वोट डाले जाएंगे और 15 मई को वोटों की गिनती होगी. अमित मालवीय लेकर चुनाव आयोग ने भी नाराजगी जताई. हालांकि विवाद बढ़ने पर अमित मालवीय ने ट्वीट को डिलीट कर दिया था. चुनाव आयोग का मामले पर कहना है कि मामला गंभीर है, इस पर कार्रवाई की जाएगी.

12 मई को होगा कर्नाटक विधानसभा चुनाव
कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है. इस संबंध में चुनाव आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि 12 मई को वोटिंग होगी और 15 मई को नतीजों को ऐलान होगा. इसके साथ ही कर्नाटक में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक लाउडस्‍पीकर का इस्‍तेमाल नहीं होगा. चुनाव आयोग ने कहा कि कमजोर तबके के वोटरों को पूरी सुरक्षा दी जाएगी. राज्य की कुल 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. बहुमत के लिए 113 सीटें चाहिए. कर्नाटक में सभी ईवीएम पर प्रत्‍याशियों की तस्‍वीर लगी होगी. इसमें वीवीपैट का भी इस्‍तेमाल होगा.

SI News Today

Leave a Reply