Wednesday, January 15, 2025
featuredदेश

राजनाथ सिंह ने कहा- क्रिसमस पर सुरक्षा के लिए राज्यों को जारी परामर्श…

SI News Today

केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार (23 दिसंबर) को कहा कि क्रिसमस के दौरान कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी राज्यों को एक परामर्श जारी किया गया है. इस त्योहार को मनाने के खिलाफ हाल ही में कुछ ईसाई समुदाय के सदस्यों को धमकी मिलने के मद्दनेजर यह कदम उठाया गया है.

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक संगठन ने 17 दिसंबर को एक परिपत्र जारी किया था और शहर के सभी स्कूलों के प्रबंधनों को क्रिसमस मनाने के खिलाफ धमकी देते हुए कहा था कि यदि वे ऐसा करते हैं, तो यह अपने खुद के जोखिम पर करेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर सिंह ने कहा कि सभी राज्यों को एक परामर्श जारी किया है ताकि कानून व्यवस्था का कोई मुद्दा ना उठे.

उन्होंने क्रिसमस पर राष्ट्र को अपनी शुभकामना भी दी. मंत्री ने यहां सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 54 वीं वर्षगांठ परेड से इतर कहा, ‘‘कोई भी त्योहार, चाहे यह क्रिसमस हो या रमजान, होली, या दिवाली — किसी समस्या के बगैर मनाना चाहिए. यदि किसी ने हंगामा करने की कोशिश की तो सख्त कार्रवाई की जाएगी. ’’

उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जो ‘वसुधैव कुटुंबकम’ में यकीन रखता है. उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि अपने – अपने धर्म से ऊपर उठ कर सभी लोगों को पूरे उत्साह के साथ एक दूसरे का त्योहार मनाना चाहिए.’’

SI News Today

Leave a Reply