Monday, December 23, 2024
featuredदेश

राखी सावंत ने आसाराम के लिए मांगी ‘सजा-ए-मौत’!

SI News Today

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की कंट्रोवर्शियल सेलेब्रिटी राखी सावंत का कहना है कि आसाराम को उम्र कैद की सजा काफी नहीं है, उसे तो फांसी पर लटका देना चाहिए. मीडिया को दिए हुए एक इंटरव्यू में राखी ने ये बात कही. राखी ने आसाराम पर सवाल उठाते हुए कहा कि वो खुश हैं कि कोर्ट ने उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई लेकिन इस मामले में आसाराम को मौत की सजा मिली चाहिए थी. लड़की नाबालिग थी और बच्चियों के साथ दुष्कर्म करने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए.

25 अप्रैल को आसाराम के रेप मामले की सुनवाई करते हुए जोधपुर कोर्ट ने उसे उम्र कैद की सजा सुनाई. साथ ही इस केस में 3 अन्य दोषियों को 20 साल की सजा सुनाई गई. कोर्ट के इस फैसले से जहां पीड़ित के घर वालों को बड़ी राहत मिली है वहीं सोशल मीडिया पर भी लोग अलग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

राखी से पहले फरहान अख्तर ने भी इस केस में कोर्ट के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि आसाराम एक चाइल्ड रेपिस्ट है और उसके लिए सजा का ऐलान आज हो गया है.

SI News Today

Leave a Reply