Saturday, May 10, 2025
featuredदेश

रणदीप सुरजेवाला: राहुल की जादू की झप्पी ने मोदी को मोहब्बत का आईना दिखाया है..

SI News Today

Randeep Surjewala: The magic of Rahul’s magic has shown the mirror of love to Modi.

   

संसद के मॉनसून सत्र में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण चारों ओर चर्चा का विषय बना हुआ है. भाषण के दौरान राहुल का सीट से उठकर प्रधानमंत्री के पास जाकर उन्हें गले लगाने को एक मिसाल के तौर पर पेश किया जा रहा है. कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्यार-मोहब्बत वाले संदेश को लेकर मोदी सरकार को आईना दिखाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के भाषण से निश्चित ही संसद में भूचाल खड़ा हो गया. साफ है कि राहुल ने जो कहा, वह करके दिखा दिया. उन्होंने ऐसा भाषण दिया जिससे सदन में भूकंप आ गया. सुरजेवाला ने कहा कि राहुल ने अपने भाषण के द्वारा ना केवल सत्ता पक्ष की झूठ की राजनीति को सभी के सामने ला कर रख दिया, बल्कि कांग्रेस के प्रेम और भाईचारे के संदेश को भी देने का काम किया है.

उन्होंने अपने एक ट्वीट संदेश में कहा, ‘निश्चल प्रेम की जादू की एक झप्पी नफरत की आंधी को कैसे रोक सकती है, ये राहुल गांधी ने दिखाया है. आखिर राहुल गांधी ने कांग्रेस के मोहब्बत का आईना मोदीजी को दिखा दिया है.’ मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वह बड़े कारोबारियों का सहयोग करते हैं लेकिन देश की गरीबों के लिए उनके दिल में जगह नहीं है. राहुल ने कहा ‘अब पीएम मोदी ईमानदार नहीं रहे, इसलिए वह मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं’.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश ने देखा कि मैंने साफ-साफ बोला है इसलिए मोदी मुझसे नजर नहीं मिला पा रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी बिना एजेंडे के चीन जाते हैं और डोकलाम पर बात नहीं करते हैं. उन्‍होंने सैनिकों के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि देश में लोग मारे जा रहे हैं, पीटे जा रहे हैं, कुचले जा रहे हैं लेकिन पीएम मोदी मुंह से एक शब्‍द नहीं निकाल रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ‘पीएम ने कहा था कि मैं चौकीदार हूं, लेकिन दोस्‍त (अमित शाह) के बेटे की आमदनी बढ़ी तो पीएम मोदी कुछ नहीं बोले’.

SI News Today

Leave a Reply