Rape victim’s wife did not give dowry, husband even took out from home
मेरठ जिले के खरखौदा में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर एक गर्भवती महिला के साथ ससुर-नंदोई ने कथित रूप से बलात्कार किया और उसके पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. महिला की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ थाना खरखौदा में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस के अनुसार खरखौदा की युवती की शादी हापुड़ जिले के धौलाना क्षेत्र में हुई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वाले कार और दो लाख रुपये की नकदी की मांग कर रहे थे. पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि यह मांग पूरी नहीं करने पर उसे घर में बंद कर दिया गया. भूखा-प्यासा रखा गया. उसके साथ मारपीट की गई. उसकी एक बेटी है और वह तीन महीने की गर्भवती भी है. विवाहिता का आरोप है कि 12 जुलाई को उसके पति की गैरमौजूदगी में ससुर और नंदोई ने उसके साथ कथित रूप से बलात्कार किया.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता महिला का दावा है कि पति के आने पर जब उसने उसे पूरी घटना बताई तो वह उसका पक्ष लेने की बजाए गुस्सा हो गया और उसे घर से निकाल दिया. वह मायके आ गई. इसके बाद पति उसके मायके आकर तीन तलाक देकर चला गया. एसएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि इस मामले में प्रताड़ना और दहेज उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपियों को गिरफ़्तार करने की कोशिश की जा रही है.