दिल्ली: बीजेपी ने आज सोमवार को कांग्रेस पर बड़ा हमला बोलते हुए देश में हो रहे बैंकिंग घोटालों पर यूपीए सरकार पर सवालिया निशान लगाए हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा है कि 16 मई, 2014 को यूपीए के वित्त मंत्री ने 7 कंपनियों को गोल्ड स्कीम में एंट्री दी थी. इनमें एक कंपनी मेहुल चोकसी की गीतांजलि भी थी. उन्होंने सवाल किया कि पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम बताएं कि किस के दवाब में उन्होंने इन कंपनियों को नियमों से परे जाकर फायदा पहुंचाया था.
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम से सवाल किया है कि कांग्रेसी नेता बताएं कि सरकार की गोल्ड स्कीम (80:20 स्कीम) के तहत उन्होंने सात निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया था, जिनमें मेहुल चोकसी की कंपनी गीताजंलि भी शामिल है. प्रसाद ने कहा कि 2013 में 80:20 स्कीम लॉन्च की गई थी. इसको नवंबर 2014 में फिर से लाया गया था. 16 मई, 2014 को जिस दिन इस स्कीम के परिणामों की घोषणा होनी थी, तत्कालीन वित्त मंत्री ने 7 निजी कंपनियों को इस स्कीम में शामिल किया था. उन्होंने कहा कि पी. चिदंबरम का इस कंपनियों पर सीधा आशीर्वाद था. उन्होंने आरोप लगाया कि तथाकथित अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की देखरेख में ही देश की बैंकिंग व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया गया था.
राहुल गांधी नहीं करते होमवर्क
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी समेत कांग्रेस के तमाम बड़े नेता बिना होमवर्क किए ही सरकार पर सवालों की बौछार कर देते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकाल में जितने भी लोन दिए गए हैं उनमें अभी तक एक भी एनपीए नहीं हुआ है. जितने भी मामले सामने आ रहे हैं वे सब कांग्रेस के 10 साल के कार्यकाल के दौरान हुए थे.
मेहुल चेकसी पर चिदंबरम का आशीर्वाद
कंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी अब एक अन्य बैंक लोन में गड़बड़ी होने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह लोन 2011 में दिया गया था और राहुल गांधी को यह नहीं पता कि इस लोन में उन्हीं के मुख्यमंत्री के दामाद फंस रहे हैं. उन्होंने कहा कि लगातार जनाधार खो रही कांग्रेस इस समय बौखला कर देश में भय और भ्रम का माहौल पैदा कर रही है.
उन्होंने कहा कि नॉर्थ-ईस्ट में कांग्रेस का अच्छा-खासा जनाधार था, लेकिन इन चुनावों में वहां भी कांग्रेस को नकार दिया गया. उन्होंने कहा कि बीजेपी शून्य से शिखर की ओर जा रही है जबकि कांग्रेस शिखर से शून्य की ओर चल रही है.
कांग्रेस की देन हैं घोटाले
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जितने भी मामले इस समय उजागर हो रहे हैं वे सब कांग्रेस की देन हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल के कार्यकाल में इतने लैंडमाइन बिछा दिए हैं कि आए दिन किसी ना किसी माइन में विस्फोट होता रहता है.