Ravi Shankar Prasad: The government constantly stopping the violence spreading through social media …
#RavishankarPrasad #DigitalIndia #NarendraModi #WhatsApp #SocialMedia
सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुरुवार को संसद के मॉनसून सत्र में कहा की केंद्र सरकार सोशल मीडिया पर शेयर की जाने वाली गलत और झूठी खबरों की वजह से फैल रही हिंसा पर रोक लगाने के लिए लामबंद और इसके लिए वो वॉट्सऐप और फेसबुक को लगातार निर्देश दे रही है और इस दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया का दूसरा पहलू इसका दुरूपयोग है. इस माध्यम से हिंसा को बढ़ावा दिए जाने के मामलों में हम संज्ञान लेते हैं. अपुष्ट खबरों के कारण हिंसा के मामलों में कार्रवाई हुयी है और लोग जेल भेजे गए हैं.
उन्होंने मुसीबत में फंसे लोगों के ट्वीट पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा मदद किए जाने का जिक्र किया और कहा कि सोशल मीडिया ने देश को अधिकारसंपन्न बनाने में मदद की है। उन्होंने कहा कि अपने देश में लोकतंत्र 70 साल का हो गया है और लोगों को सवाल पूछने का अधिकार है। उन्होंने वॉट्सऐप को दिए गए भारत सरकार के निर्देश पर कहा कि ‘सरकार ने वॉट्सऐप को नोटिस भेजा है. जितनी घटनाएं हुई हैं, उनमें से अधिकतर वॉट्सऐप से फैली अफवाहों की वजह से हुई हैं. हमारे निर्देश के बाद वॉट्सऐप ने ऐसे कंटेंट को फैलने से रोकने के लिए फॉरवर्ड लेबल और मैसेज फॉरवर्ड करने पर लिमिट लगाने जैसे कदम उठाए हैं. भारत में वॉट्सऐप चैट्स की लिमिट 5 बार तक ही रख रहा है. अगर आप 5 बार से ज्यादा कोई मैसेज या मीडिया फॉरवर्ड करने की कोशिश करेंगे तो वॉट्सऐप फॉरवर्ड बटन को डिसेबल कर देगा.