कर्नाटक बैंक प्रोबेशनरी ऑफिसर (स्केल I) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। बैंक की नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए यह सुनहरा अवसर है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च 2018 है। चलिए बताते हैं आपको इन भर्तियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण डिटेल्स। भर्तियां कितने पदों पर होगी यह निर्धारित नहीं किया गया है। चयनित उम्मीदवारों का सालाना वेतन 7.75 लाख रुपये होगा। प्रोबेशनरी ऑफिसर स्केल 1 के जिन पदों पर भर्ती होनी है वह इस प्रकार है: एग्रीकल्चरल फील्ड ऑफिसर (AFOs), चार्टर्ड अकाउंटेंट, लॉ ऑफिसर और रिलेशनशिप मैनेजर। शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो AFO पदे के लिए आवेदक का एग्रीकल्चर साइन्स, हॉर्टिकल्चर एंड एग्रीकल्चरल मार्केटिंग में ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। सीए के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से फर्स्ट क्साल CA ग्रेजुएट्स। रिलेशनशिप मैनेजर के लिए एमबीए धारक और लॉ ऑफिसर पद के लिए लॉ ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। आवेदन करने के लिए कोई एप्लिकेशन फीस नहीं भरनी होगी। चलिए अब बताते हैं आपको आवेदन प्रक्रिया के बारे में। आवेदन आपको ऑफलाइन माध्यम से करना होगा। इसके लिए आपको एप्लिकेशन फॉर्म भरकर, संबंधित दस्तावेजों की कॉपी के साथ कर्नाटक बैंक लिमिटेड के हेड ऑफिस पर जमा कराना होगा। दस्तावोजों में आपको अपना बायोडाटा/CV, मार्क शीट्स/सर्टिफिकेट्स की फोटोकॉपी देनी होंगी। एप्लिकेशन फॉर्म और दस्तावेज आपको इस पते पर भेजने होंगे: डेप्यूटी जनरल मैनेजर (HR & IR), कर्नाटक बैंक लिमिटेड, हेड ऑफिस, महावीरा सर्किल, कैनकैंडी, मंगलुरु-575002. ध्यान रहे एप्लिकेशन फॉर्म आपको 20.03.2018 से पहले भेजना होगा। अधिक जानकारी के लिए आप बैंक की वेबसाइट https://karnatakabank.com/careers पर लॉगइन कर सकते हैं।