Monday, April 28, 2025
featuredदेश

सीपीटी के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया हुई शुरू! करे आवेदन….

SI News Today

चार्टर्ड एकाउंटेंट बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छा मौका है. सीपीटी यानि कॉमन प्रॉफिशिएंसी टेस्ट के लिए 4 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सीए बनने के लिए सबसे पहले आपको सीपीटी की परीक्षा देनी होती है और उसके बाद आईपीसी और सीए फाइनल की परीक्षा से गुजरना होता है.

काउंसिल ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंटे के नोटिफिकेशन के मुताबिक सीपीटी की परीक्षा दो सत्रों में 17 जून 2018 को आयोजित की जाएगी. दो सेशन में होने वाली इस परीक्षा का पहला सेशन सुबह 10.30 बजे से 12.30 बजे तक होगा.

वहीं दूसरा सेशन दोपहर 2.00 बजे से शाम के 4.00 बजे तक आयोजित किया जाएगा. देशभर में सीपीटी की परीक्षा के लिए कुल 196 केंद्र बनाए गए हैं. वहीं जो लोग विदेश में हैं उनके लिए भी 5 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी.

4 अप्रैल से शुरू हुई ये आवेदन प्रक्रिया 26 अप्रैल 2018 तक चलेगी. अगर इस दौरान भी आप आवेदन नहीं कर पाएं तो भी परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. 600 रुपये की लेट फीस देकर आप 3 मई 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.

टिप्पणियांटिप्पणियां आवेदन शुल्क: देश के भीतर चुने गए केंद्रों पर सीपीटी की परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये देने होंगे. वहीं काठमांडू के लिए आपको 1700 रुपये जबकि अबू धाबी, दोहा, दुबई और मस्कट के केंद्र पर परीक्षा के लिए आपको 300 डॉलर परीक्षा शुल्क के रूप में जमा करने होंगे.

SI News Today

Leave a Reply