Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

रिचर्डसन ने कहा हर एक खिलाड़ी महत्वपूर्ण है

SI News Today

Richardson says each and every player is important

आईसीसी -2018 काउड्रे लेक्चर में रिचर्डसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बढ़ रही छींटाकशी और धोखेबाजी पर चिंता जताते हुए खिलाड़ियों और कोचों से इसे रोकने के लिए अधिक प्रयास का अनुरोध किया. रिचर्डसन ने कहा कि, क्रिकेट को विराट कोहली और बेन स्टोक्स जैसे महानायकों की जरूरत है.लेकिन उसे महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़,कॉलिन मिलबर्न्स, फ्रेडी फ्लिंटॉफ, शेन वॉर्न, बेन स्टोक्स की भी जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हम सभी लकीर के सही तरफ रहें.

वही दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ने रिचर्डसन की बात को स्वीकारते हुए कहा कि आईसीसी के पास सभी चुनौतियों का जवाब नहीं है, लेकिन सभी मिलकर उनसे निपटने के लिये प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने माना कि, निजी छींटाकशी, आउट होने वाले बल्लेबाजों को फील्डरों द्वारा विदाई देना, अनावश्यक शारीरिक संपर्क, अंपायर के फैसले के खिलाफ खिलाड़ियों का नहीं खेलने की धमकी देना और गेंद से छेड़खानी. यहा तक कि आज कल कोच, टीम मैनेजर तुरंत खिलाड़ियों का पक्ष लेकर अंपायरों पर पक्षपात का आरोप लगा देते हैं. मैच रेफरी के कमरे तक शिकायत लेकर पहुंच जाते हैं. यह वह खेल नहीं है, जिसे हम दुनिया के सामने रखना चाहते हैं.

SI News Today

Leave a Reply