Friday, November 22, 2024
featuredदेश

सलमान, अक्षय और मोदी के पुराने ट्वीट्स फिर चर्चा में! पेट्रोल में ‘आग’

SI News Today
Salman, Akshay and Modi's old tweets again in the discussion! 'Fire' in petrol

बुधवार को पेट्रोल अपने सबसे तेज दामों पर पहुंच गया. 23 मई को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 77.17 रुपए है. पिछले नौ दिनों में पेट्रोल करीब 2.50 रुपए महंगा हो गया और डीजल करीब 2.20 पैसे. हर राज्य में पेट्रोल और डीजल के दाम अलग होते हैं जो सेल्स टैक्स और VAT के आधार पर तय किए जाते हैं.

पेट्रोल के बढ़ते दामों के साथ ट्वीटराती भी सक्रीय हो गए हैं. इसी बहाने सितारों और प्रधानमंत्री मोदी के पुराने ट्वीट पर धड़ल्ले से रीट्वीट हो रहे हैं. यह ट्वीट यूपीए सरकार के दौरान किए गए थे, जब पेट्रोल की कीमत तेज हो गई थी. इस सूची में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अक्षय कुमार और अन्य सितारों का नाम शामिल है. चलिए जरा एक बार पुराने ट्वीट्स पर नजर डालते हैं.

सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया था ‘पेट्रोल के दाम 7.5 रुपए बढ़ गए. पंप अटेंडेंट ने पूछा ‘कितने का डालूं’. मुंबईकर- ‘दो-चार रुपए का कार के ऊपर स्प्रे कर दे भाई, जलाना है.’

पेट्रोल के दाम बढ़ने पर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया था. तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे. उन्होंने लिखा था ‘पेट्रोल के बढ़ते दाम यूपीए शासित-कांग्रेस सरकार के फेल होने का जीता-जागता उदाहरण है. इससे गुजरात पर हजारों करोड़ का बोझ पड़ेगा.’

सलमान ने अपने ट्वीट में गोबर की तस्वीर पोस्ट की थी. जिसमें उन्होंने गोबर गैस बनाने के लिए कहा था.

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर 2012 में ट्वीट किया था, लेकिन ट्रोल होने से बचने के लिए उन्होंने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया है.

अब अमिताभ बच्चन का एक और ट्वीट देखिए. इसमें भी उन्होंने पेट्रोल की कीमतों के बढ़ने का विरोध किया था.

SI News Today

Leave a Reply