Thursday, November 21, 2024
featuredदेश

आज आ सकता है SBI PO का रिजल्ट! ऐसे करे चेक…

SI News Today
SBI PO's results can come today! Do such checks ...

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) रविवार को प्रोबेशनरी अफसर (पीओ) का रिजल्ट घोषित कर सकता है. बैंक अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर मेरिट के आधार पर नतीजे जारी कर सकता है. देश के इस सबसे बड़े बैंक ने 1, 7 और 8 जुलाई को पीओ-प्री की परीक्षा ली थी. इस परीक्षा के जरिए एसबीआई 2 हजार पीओ पद पर नियुक्ति करने की तैयारी में है. कुल 2 हजार पदों में 118 पीडब्लूडी के लिए और 38 लंबित पड़ी भर्तियां हैं, जिनका निपटारा इस बार होना है. इकोनॉमिक टाइम्स ने इसकी जानकारी दी. एसबीआई बैंक पीओ की परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होती है-प्री, मेन, ग्रुप एक्सरसाईज और इंटरव्यू.

ऐसे चेक कर सकते हैं रिजल्ट
-एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं.
-लेटेस्ट अनाउसमेंट लिंक पर क्लिक करें.
-एसबीआई पीओ प्री एक्जाम रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
-जरूरी डिटेल दर्ज करें जैसे कि रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और सिक्योरिटी कोड.
-डिटेल सबमिट करें और रिजल्ट डाउनलोड कर लें.
-आगे के लिए इसका एक प्रिंट रख लें.

एसबीआई परीक्षा की महत्वपूर्ण तारीखें
-कॉल लेटर डाउनलोड की तारीख-20 जुलाई 2018
-मेंस रिजल्ट का ऐलान-20 अगस्त
-इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर डाउनलोड की तारीख-1 सितंबर 2018
-ग्रुप एक्सरसाईज और इंटरव्यू की तारीख-24 सितंबर से 12 अक्टूबर
-फाइनल रिजल्ट-1 नवंबर

SI News Today

Leave a Reply