Saturday, April 12, 2025
featuredदेश

AIIMS MBBS 2019 Entrance Exam का शेड्यूल जारी…

SI News Today
Schedule AIIMS MBBS 2019 Entrance Exam ...

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने MBBS की परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है. AIIMS 25 और 26 मई 2019 को परीक्षा का आयोजन करेगा. इस साल 27 मई, 2018 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. पीजी एडमिशन के प्रवेश परीक्षा 5 मई 2019 को होगी। M.Sc के लिए परीक्षा 29 जून 2019 को होगी. M. Biotechnology के परीक्षा 29 जून को होगी। रिजल्ट 5 जुलाई को घोषित होगा. जबकि रिजल्ट 5 जुलाई, 2019 को जारी किए जाएंगे.

इस साल देशभर के 9 AIIMS में 807 सीटों के लिए आवेदन होंगे. इनमें से 107 सीटें AIIMS दिल्ली में, 100 सीटें AIIMS भोपाल, भुवनेश्वर, जोधपुर, पटना, रायपुर और रिशिकेष में हैं. जबकि 50 सीटें नागपुर और गुंटूर में हैं. इस साल अनआरक्षित वर्गों के लिए कट ऑफ 98.83 था. ओबीसी वर्ग के आवेदकों के लिए 97 प्रतिशत और एससी/एसटी के लिए 93.65 कट ऑफ था.

SI News Today

Leave a Reply