Sensex 38,024 Nifty Reaches 11,470.
#EconomyNews #ShareMarket #Nifty #Sensex
एक बार फिर गुरुवार को शेयर बाजार ने रिकॉर्ड रच लिया है. पहली बार सेंसेक्स ने 38,024 का आंकड़ा तो वहीं, निफ्टी ने 11,470 के पार कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है. सेंसेक्स ने एक नया रिकॉर्ड बनाते हुए 136.81 अंकों की बढ़त के साथ शुरुआत की है. यह पहली बार 38,024.37 का आंकड़ा पार करने में कामयाब हुआ है. सेंसेक्स ने 38,007.34 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. बैंकिंग और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड समेत कई हैवीवेट शेयरों में बढ़त से बाजार भी मजबूत हुआ है.
वहीं, निफ्टी ने भी 20.70 अंकों की बढ़त के साथ 11,475.55 के स्तर पर कारोबार की शुरुआत की है. निफ्टी-50 पर शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, बीपीसीएल, सिप्ला, हिंडाल्को के शेयर टॉप गेनर में शामिल हुए. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों में एक बार फिर तेजी आ गई है. शुरुआती कारोबार में रिलायंस के शेयर 0.53 फीसदी की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार कर रहे हैं. कंपनी के एक शेयर की कीमत 1223.70 पर पहुंच गई है. इस बढ़त के साथ RIL का मार्केट कैप 7.75 लाख करोड़ के पार पहुंच गया है. वही, गुरुवार को एक डॉलर के मुकाबले रुपया 18 पैसे की मजबूती के साथ खुला है. इस बढ़त के साथ यह डॉलर के मुकाबले 68.45 के स्तर पर शुरुआत करने में कामयाब हुआ है.