Shahruk khan’s daughter Suhana Khan hot photoshoot Viral.
#SUHANAKHAN #HOTPHOTOSHOOT #VOGUE
आजकल स्टार किड्स का दौर चल पड़ा है, तभी तो एक के बाद एक स्टार किड अपनी किस्मत का सिक्का जमाने इंडस्ट्री में उतर रहे हैं. फिर चाहे बात जान्हवी कपूर की हो या हो अनन्या पांडेय और अब इस रेस रेस का हिस्सा, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी बन गयी हैं.
यूँ तो अभी सुहाना खान की किसी डेब्यू फिल्म के बारे में कोई खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन हाल ही में किये ऊनके वोग के हॉट कवर फोटोशूट के चलते सुहाना जरूर चर्चे में हैं. सुहाना खान अगस्त की वोग एडिशन के लिए कवर गर्ल के रूप में लोगो सामने आएगी. जिसके लिए उन्हें खुद शाहरुख खान ने लांच किया हैं.
वही इस हॉट फोटोशूट का वीडियो भी सामने आया है, जिसमे सुहाना कहती हैं कि, हेलो आई एम सुहाना खान और मैं अपना पहला कवर फोटोशूट कर रही हूँ वोग के साथ. इस वीडियो को माँ गौरी खान के ट्वीट करने के बाद पापा शारुख ने रीट्वीट किया. जिसमे लिखा हुआ था शानदार फोटोशूट सुहाना खान.
बता दे कि अभी सुहाना खान महज 18 साल की हैं, इतनी काम उम्र में उठाया उनका ये कदम उन्हें कितने उचाईयों तक लेकर जाता है ये तो केवल वक़्त ही बताएगा.