Shocked after trolling, when you know who Rahul Gandhi is holding hands!
#DoYouKnow #RahulGandhi #EktaParishad #Trolled
सोशल मीडिया पर किसी को भी ट्रोल करने का एक ट्रेंड सा बनता चला जा रहा है. किसी को भी बदनामी की रेसिपी तैयार करनी हो तो बस चाहिए उसके किसी एक खास मोमेंट का हिस्सा और खास टाइम पर फ्रेम का इंतज़ार बस हो गया मसाला, अब उसे कैसे भी परोसिये. दअरसल सोशल मीडिया इसलिए नहीं बनाए गए थे उसके पीछे एक महान सोच थी, मगर हम भारतियों उस सोच को भी गंदे नाले में गिरा दिया है.
किसी भी खास तस्वीर को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने या शेयर करने से पहले उसके पीछे की कहानी समझना बहुत जरूरी होता है. अभी कुछ दिनों से राहुल गाँधी की एक तस्वीर जो कि 6 अक्टूबर, 2018 को राहुल मध्यप्रदेश के मुरैना में जन आंदोलन रैली करते समय खींची गयी थी उसे फेसबुक और ट्विटर पर खूब शेयर की जा रही है इस फोटो मे उन्होंने एक महिला का पकड़ा हुआ दिखाया गया है और कैप्शन में लिखा है- “इस बार बहुमत न सही मगर बहु जरूर लाऊंगा” या “देखिये राहुल गाँधी और और मोदी के संस्कारों में अंतर कैसे महिलाओं का सम्मान करते हैं”, इत्यादि..
अब जानिए हक़ीक़त- दरअसल ये मुरैना में 6 तारीख को हुई जनआंदोलन रैली में एकता परिषद के लोग थे और उन्हें मंच पर राहुल गाँधी के साथ फोटो खिंचवाने की भी दावत दी गई थी. राहुल जिस पोडियम से बोले वहां भी एकता परिषद का बैनर लगा हुआ था. एकता परिषद आदिवासियों के लिए काम करने वाला एक संगठन है. एक लंबे अरसे से ये संगठन भूमि सुधार के मुद्दे पर आदिवासियों की मांगें जनआंदोलन के ज़रिए उठाता रहा है, आदिवासियों के मामले में भूमि सुधार पेचीदा होता है क्योंकि वो जंगल में या आस-पास बसते हैं और जंगल की ज़मीन को लेकर कानून बेहद सख्त होते हैं.
राहुल गाँधी के साथ मंच पर खड़ी महिलाएं एकता परिषद की कार्यकर्ताएं हैं और उन महिलाओं का नाम सागोबाई और श्रद्धा बहन हैं. उन्हें खुद राहुल ने अपने साथ फोटो खिंचवाने के लिए मंच पर बुलाया था ताकि हाथों की चेन बनाकर एकता का प्रतीक बनाया जा सके जैसा कि आप लोगों ने कर्णाटक विधानसभा चुनाव में मंच पर 11 नेताओं का चेन देखा होगा.
अब खुद निर्णय लीजिये कि आप बुद्धिमत्ता की किस श्रेणी में आते हैं. किसी चलिए मान लिया राहुल गाँधी हैं पोस्टर बॉय मगर आपने तो सीधे सीधे एक महिला का ही अपमान कर दिया जो लड़ती है आदिवासियों के हक़ के लिए. उसके सम्मान का क्या ? सोचियेगा किसी को ट्रोल करने से पहले हज़ार बार.