Thursday, December 12, 2024
featuredदेश

SSC CGL के नोटिफिकेशन जारी! ऐसे करें अप्लाई…

SI News Today

स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन SSC ने ग्रेजुएट लेवल CGL 2018 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार सीजीएल एग्जाम का टीयर-I ऑनलाइन माध्यम से 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा नोटिफिकेशन के अनुसार ये सीजीएल एग्जाम विभिन्न मंत्रालयों /डिपार्टमेंट/ऑर्गेनाइजेशन के ग्रुप बी और ग्रुप सी की सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.

न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और पात्रता:
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

आयु सीमा:
ग्रुप बी: न्यूनतम आयु 20 साल, अधिकतम 30 साल. ग्रुप सी: न्यूनतम आयु 18 साल, अधिकतम 27 साल स्टेटिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड 2: अधिकतम आयु 32 साल अस्सिटेंट सीएसएस: 20-30 साल अस्सिटेंट आईबी: 21-30 साल अस्सिटेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर/एसआई सीबीआई और एनआईए में: 30 साल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई: 18-27 साल

SSC CGL 2018 की जरूरी बातें
परीक्षा का नाम- ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2018 ऑर्गेनाइजेशन का नाम- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)

ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in परीक्षा की तिथि- Tier-I – जुलाई 25 से अगस्त 20, 2018

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Graduate Level (CGL) 2018 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

– सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर जाएं. – होमपेज पर जाकर “here to apply” पर क्लिक करें. – एक नया पेज खुलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. – सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. – रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को कहीं पर लिख लें. ये भविष्य में लॉग-इन करने के लिए काम आएगी. – अपना फोटोग्राफ और साइन अपलोड करें. ध्यान रखें से जेपीजी फॉरमेट में होना चाहिए. – अपना फॉर्म सबमिट करें और एप्लीकेशन फीस भरें. पूरी तरह से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.

महत्वपूर्ण तारीखें:
अंतिम तारीख: जून 4 (शाम 5 बजे तक) ऑफलाइन चालान जेनेरेट की की आखिरी तारीख: जून 4 (शाम बजे तक) एसबीआई चालान के जरिए पेमेंट: 7 जून टीयर 1 परीक्षा की तारीख: 25 जुलाई से 20 अगस्त तक टीयर 2 परीक्षा की तारीख: 27 नवंबर से 30 नवंबर टीयर3 परीक्षा की तारीख: घोषणा बाद में टीयर4 परीक्षा की तारीख: घोषणा बाद में

SI News Today

Leave a Reply