स्टॉफ सेलेक्शन कमीशन SSC ने ग्रेजुएट लेवल CGL 2018 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के अनुसार सीजीएल एग्जाम का टीयर-I ऑनलाइन माध्यम से 25 जुलाई से 20 अगस्त के बीच आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा नोटिफिकेशन के अनुसार ये सीजीएल एग्जाम विभिन्न मंत्रालयों /डिपार्टमेंट/ऑर्गेनाइजेशन के ग्रुप बी और ग्रुप सी की सीटों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 जून तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता और पात्रता:
उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
आयु सीमा:
ग्रुप बी: न्यूनतम आयु 20 साल, अधिकतम 30 साल. ग्रुप सी: न्यूनतम आयु 18 साल, अधिकतम 27 साल स्टेटिकल इंवेस्टिगेटर ग्रेड 2: अधिकतम आयु 32 साल अस्सिटेंट सीएसएस: 20-30 साल अस्सिटेंट आईबी: 21-30 साल अस्सिटेंट इंफोर्समेंट ऑफिसर/एसआई सीबीआई और एनआईए में: 30 साल सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स में एसआई: 18-27 साल
SSC CGL 2018 की जरूरी बातें
परीक्षा का नाम- ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2018 ऑर्गेनाइजेशन का नाम- स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (एसएससी)
ऑफिशियल वेबसाइट- ssc.nic.in परीक्षा की तिथि- Tier-I – जुलाई 25 से अगस्त 20, 2018
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Graduate Level (CGL) 2018 के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं
– सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssconline.nic.in पर जाएं. – होमपेज पर जाकर “here to apply” पर क्लिक करें. – एक नया पेज खुलेगा. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें. – सबमिट करने से पहले सभी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक पढ़ लें. इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें. – रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड को कहीं पर लिख लें. ये भविष्य में लॉग-इन करने के लिए काम आएगी. – अपना फोटोग्राफ और साइन अपलोड करें. ध्यान रखें से जेपीजी फॉरमेट में होना चाहिए. – अपना फॉर्म सबमिट करें और एप्लीकेशन फीस भरें. पूरी तरह से भरे हुए एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट ले लें.
महत्वपूर्ण तारीखें:
अंतिम तारीख: जून 4 (शाम 5 बजे तक) ऑफलाइन चालान जेनेरेट की की आखिरी तारीख: जून 4 (शाम बजे तक) एसबीआई चालान के जरिए पेमेंट: 7 जून टीयर 1 परीक्षा की तारीख: 25 जुलाई से 20 अगस्त तक टीयर 2 परीक्षा की तारीख: 27 नवंबर से 30 नवंबर टीयर3 परीक्षा की तारीख: घोषणा बाद में टीयर4 परीक्षा की तारीख: घोषणा बाद में