Friday, November 22, 2024
featuredदेश

सुनंदा मौत मामले में सुब्रह्मणियम स्वामी की दखल रोकी जाए: शशि थरूर

SI News Today

Subramanium Swamy’s intervention should be stopped in Sunanda’s death case: Shashi Tharoor

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सुनंदा पुष्कर मौत मामले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में एक नई याचिका दायर की है. उन्होंने मांग की है कि बीजेपी नेता सुब्रह्मणियम स्वामी को इस केस में दखल देने से रोका जाए. थरूर ने इसी के साथ दिल्ली पुलिस से सुनंदा मौत मामले की विजिलेंस रिपोर्ट 23 अगस्त तक दिए जाने की मांग की है. पटियाला कोर्ट ने थरूर के उस आग्रह को मान लिया जिसमें उन्होंने पेशी से छूट मांगी थी. इस महीने की शुरुआत में थरूर ने पटियाला हाउस कोर्ट में आवेदन दिया था और कोर्ट से मांग की थी कि दिल्ली पुलिस केस की प्रति किसी भी तीसरे व्यक्ति को न सौंपे.

इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट ने मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दिल्ली पुलिस को इस संबंध में निर्देश जारी किए. सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 को दिल्ली के एक लग्जरी होटल के सुइट में मृत मिली थीं. थरूर दंपति होटल में रह रहे थे क्योंकि उनके आधिकारिक बंगले में मरम्मत का काम हो रहा था. इस मामले में अदालत ने आरोपपत्र और इसके साथ दाखिल अन्य दस्तावेजों की कॉपी थरूर को सौंप दी और मामले की स्क्रूटनी के लिए 26 जुलाई की तारीख मुकर्रर की थी.

SI News Today

Leave a Reply