Thursday, September 19, 2024
featuredदेश

सुप्रीम कोर्ट ने लगाई एनआरसी अध्यक्ष प्रतीक हजेला को फटकार, कहा कि भेज दे आपको जेल

SI News Today

Supreme court rebukes NRC President Pratik Hazela, saying that you will be sent to jail

        

सुप्रीम कोर्ट ने असम में नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन के मामले में स्टेट कॉर्डिनेटर प्रतीक हजेला से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप कौन होते हैं ये बोलने वाले कि आप फ्रेश डॉक्यूमेंट देगें, और आपने ऐसे कैसे कह दिया कि अधिक मौका देंगे। कोर्ट ने कहा कि आपका काम मीडिया को ब्रीफ करना नही रजिस्टर तैयार करना है। दरअसल कोर्ट ने हजेला को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने जो स्टेटमेंट दिया है वह बहुत गलत है और मीडिया को गैरजिम्मेदार भरे बयान देने वाले आप कौन होते हैं। इसके आगे कोर्ट ने यह भी कहा कि आपका तो काम सिर्फ और सिर्फ NRC बनाना है, प्रेस में जाना तो आपका काम नही है।  इतना ही नही कोर्ट ने हजेला से यह पूछते हुए कहा कि हम आपके साथ क्या करें, आपने तो कोर्ट की अवमानना की है तो इसके लिए क्यों न भेजा जाए आपको जेल।

हालांकि प्रतीक हजेला ने कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि वह आर जी आई के सलाह देने के बाद ही मीडिया में गए थे। जिसके पश्चात कोर्ट ने सख्त इदायत देते हुए कहा कि अब भविष्य में पूरी तरह से सतर्क रहें और कोर्ट के आदेश के अनुसार ही किसी भी कार्य को करें। आपको बता दे कि इस मामले कोर्ट ने कहा कि अगली सुनवाई अब 16 अगस्त को की जाएगी। दरअसल हजेला का इंटरव्यू जस्टिस रंजन गोगोई द्वारा एक अखबार में दिखाया गया था।

SI News Today

Leave a Reply