Friday, November 22, 2024
featuredदेश

सुषमा स्वराज बोली- किसी को अंधेरे में नहीं रखा! सबूत मिलने पर ही 39 भारतीयों की मौत की घोषणा की गई…

SI News Today

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को कहा कि इराक में बंधक बनाए गए 39 भारतीयों को ढूंढने के लिए सरकार ने पूरी जिम्मेदारी के साथ हर संभव कोशिश की और सबूत मिलने पर ही उनकी मौत की घोषणा की गई है. विदेश मंत्री ने कहा, ‘‘ एक जिम्मेदार सरकार के नाते, हम बिना सबूत के किसी को मृत घोषित नहीं कर सकते हैं. हमने पहले भी कहा था कि जब तक सबूत नहीं मिलेगा तब तक मृत घोषित नहीं किया जाएगा . अब सभी लोगों के शव नाम के साथ मिल गए हैं.’’

परिवार वालों को पहले नहीं सूचित करने के आरोपों के बारे में सुषमा स्वराज ने कहा कि संसदीय परंपरा का तकाजा है कि जब संसद का सत्र चल रहा हो तब पहले संसद को सूचित करना चाहिए . संसद सत्र चल रहा था और संसदीय मर्यादा के तहत उन्होंने पहले संसद को इसकी जानकारी दी .

‘किसी को अंधेरे में नहीं रखा’
विदेश मंत्री ने कहा कि उन्होंने किसी को अंधेरे में नहीं रखा और 2014 से 2017 और उसके बाद उनके बयान इस बात के साक्षी हैं . ‘‘ हमारी सरकार ने इराक में बंधक बनाए गए भारतीयों को ढूढ़ने के लिए जो सोचा जा सकता था और जो किया जा सकता था…वह सब कुछ किया . हर द्विपक्षीय मंच पर प्रधानमंत्री समेत उन्होंने और उनके सहयोगी मंत्रियों ने इस विषय को उठाया . ’’

उन्होंने बताया कि सामूहिक कब्रों में तलाश के दौरान भारतीयों का पता नहीं चला. विदेश मंत्री ने कहा कि इन 39 भारतीयों के बारे में विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह को बदूश में पता चला जहां पहले भारतीयों को रखा गया था. बदूश में कुछ स्थानीय लोगों ने एक टीले के बारे में बताया और कहा कि यहां पर लोगों को दफनाया गया था .

‘शवों को डीएनए जांच के लिए बगदाद भेजा गया’
विदेश मंत्री ने कहा कि डीप पेनिट्रेशन रडार की मदद से पता लगाया गया कि कब्र में शव हैं. इराकी अधिकारियों की मदद से शवों को खोद कर निकाला गया . ये शव 39 की संख्या में थे . इसमें जो सबूत मिले, उनमें लंबे बाल, कड़ा, पहचान पत्र और वह जूते शामिल हैं. सुषमा स्वराज ने बताया कि इन शवों को डीएनए जांच के लिए बगदाद भेजा गया. उन्होंने कहा कि बगदाद में मार्टर्स फाउंडेशन से इन शवों की डीएनए जांच करने का अनुरोध किया गया.

SI News Today

Leave a Reply