Friday, December 13, 2024
featuredदेश

तमिलनाडुः डीएमके के पूर्व पार्षद ने लातों से पीटा महिला को

SI News Today

Tamil Nadu : Former DMK corporator beaten a women by legs

 

तमिलनाडु में डीएमके के पूर्व पार्षद सेल्वाकुमार हैं। दरअसल सेल्वाकुमार का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह पेरम्बलुर स्थित सैलून में एक महिला को लगातार लातों से मारते दिख रहे हैं।

बता दे कि इस वीडियो के आने के पश्चात पुलिस ने डीएमके के पूर्व पार्षद सेल्वाकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जिसके साथ ही पार्टी ने सेल्वाकुमार की प्राथमिक सदस्यता भी रद्द कर दी है। न्यूज एजेंसी एएनआई द्वारा पता चला है कि यह घटना 25 मई 2018 की है। और पुलिस ने सेल्वाकुमार के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि सीसीटीवी फुटेज में एकदम साफ देखा जा सकता है कि तमिलनाडु में डीएमके के पूर्व पार्षद सेल्वाकुमार जब एक महिला को लातों से मार रहे थे  तो वहां पर मौजूद अन्य महिलाएं उन्हें रोकने की कोशिश कर रही थी। पर उन्होंने किसी की भी बात नही सुनी और वह महिला को लगातार पीटते रहे। फिलहाल अभी तक ये पता नही चल पाया है कि आखिर इस मार-पीट की इसली वजह क्या थी। लेकिन पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी है।

SI News Today

Leave a Reply