Tamilnadu: Fireworks going for sale in Diwali, three people die
#TamilNadu #Fireworks #Diwali #Firecrackers #ThreePeopleKilled
दिवाली में बेंचने के लिए लाए गए प्रतिबंधित पटाखें। और जब बुधवार को उन पटाखों के जखीरे को वैन से उतारा जाने लगा तो उन पटाखों में विस्फोट हो गया। जिसके चलते तीन लोगों की मौत हो गई। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पुलिस द्वारा पता चला है कि घटना सुबह छह बजे के आसपास की है। जब पटाखों से भरे बैगों को वैन से उतार कर शास्त्रीनगर में सुकुमार के घर ले जाया जा रहा था तभी अचानक यह विस्फोट हो गया। जसके चलते ये माना जा रहा है कि यह विस्फोट घर्षण के कारण हुआ है। और इस विस्फोट के कारण मकान मालिक के बेटे सहित तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
गौरतलब है कि विस्फोट इतना ज्यादा तेजी से हुआ था कि वहीं पर खड़ी वैन और आसपास के कम से कम 10 मकान बहुत ही बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं पुलिस ने यह भी कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। वहीं जिला राजस्व अधिकारी कविता ने जब घटनास्थल पर दौरा किया तो उन्होंने उसके बाद कहा कि इस प्रकार के प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री के लिए कोई लाइसेंस जारी ही नहीं किया गया था।